भारी उद्योग मंत्रालय
भारतीय कैपिटल गुड्स क्षेत्र का संवर्धन
Posted On:
06 DEC 2024 5:41PM by PIB Delhi
भारतीय कैपिटल गुड्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा वृद्धि योजना - चरण-II के अंतर्गत छह घटक हैं, जो इस प्रकार हैं:
- प्रौद्योगिकी नवाचार पोर्टलों के माध्यम से प्रौद्योगिकियों की पहचान;
- नए उन्नत उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना और मौजूदा उत्कृष्टता केंद्रों का संवर्धन;
- कैपिटल गुड्स क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देना - कौशल स्तर 6 और उससे ऊपर के लिए योग्यता पैकेज बनाना;
- सामान्य इंजीनियरिंग सुविधा केंद्रों (सीईएफसी) की स्थापना और मौजूदा सीईएफसी का संवर्धन;
- मौजूदा परीक्षण और प्रमाणन केंद्रों का संवर्धन; और
- प्रौद्योगिकी विकास के लिए उद्योग एक्सीलेरेटर की स्थापना।
इस योजना में 1207 करोड़ रुपये का वित्तीय परिव्यय है जिसमें 975 करोड़ रुपये का बजटीय समर्थन और 232 करोड़ रुपये का उद्योग योगदान शामिल है।
यह जानकारी आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री, श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने दी।
एमजी/आरपीएम/केसी
(Release ID: 2081708)
Visitor Counter : 60