अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
एनसीएम में गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठक का आयोजन
Posted On:
03 DEC 2024 9:42PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) में 3 दिसंबर, 2024 को गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न कार्य क्षेत्रों से जुड़े 50 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एनसीएम के सदस्य और अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आह्वान के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा, असमानता और भेदभाव को दूर करने के लिए आयोग के कार्य पर बल दिया। उन्होंने एनजीओ द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि वे उनके मुद्दों को समाधान के लिए संबंधित एजेंसियों के समक्ष उठाएंगे।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधि ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लक्षित समूहों के लिए योजना से संबंधित शिविरों में सरकार की भागीदारी का आश्वासन दिया। सदस्य सुश्री रिनचेन ल्हामो ने गैर-सरकारी संगठनों से आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और राज्यों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से संपर्क करें।
***
एमजी/केसी/एसएस/वाईबी
(Release ID: 2081409)
Visitor Counter : 15