सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण 2022-23 पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केन्द्र के सुषमा स्वराज भवन में आयोजित किया गया
Posted On:
05 DEC 2024 6:21PM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने आज नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केन्द्र के सुषमा स्वराज भवन में उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण (एएसआई) 2022-23 पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों, नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, उद्योग जगत के प्रमुखों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की महानिदेशक सुश्री गीता सिंह राठौड़ के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें रणनीतिक योजना निर्माण, मानकीकरण (बेंचमार्किंग) और नवाचार के उद्देश्य से उद्योगों के लिए एनएसओ द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सर्वेक्षण डेटा, विशेष रूप से एएसआई डेटा की उपयोगिता के सिंहावलोकन पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। उन्होंने अलग-अलग स्तर के अनुमान, तकनीकी हस्तक्षेप और बढ़ी हुई आवृत्ति उत्पन्न करने से संबंधित एमओएसपीआई की नई पहल पर प्रकाश डाला। नवीनतम एएसआई 2022-23 के परिणामों की कुछ झलकियां भी प्रस्तुत की गईं। इसके बाद, सचिव श्री सौरभ गर्ग ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में मंत्रालय के "निर्णय लेने के लिए डेटा" से संबंधित दर्शन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने एनएसओ सर्वेक्षणों के व्यापक दायरे एवं एनएसओ द्वारा की गई नई पहलों पर जोर दिया और निजी क्षेत्र की रणनीतियों को आकार देने एवं विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक अंतर्दृष्टि लाने में एनएसओ के विभिन्न सर्वेक्षणों के महत्व को रेखांकित किया। एमओएसपीआई सचिव ने आर्थिक वृद्धि और राष्ट्रीय विकास के लिए डेटा को एक शक्तिशाली साधन के रूप में भी रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि एएसआई डेटा व्यवसायों एवं उद्योगों को उद्योगों की विशेषताओं, लागत संरचना, श्रम उपलब्धता और परिलब्धियों के बार में अंतर्दृष्टि प्रदान करके निवेश एवं उत्पादन संबंधी ठोस निर्णय लेने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, एएसआई डेटा उद्योगों को संबंधित उद्योग के औसत की तुलना में अपने प्रदर्शन की निगरानी करने की अनुमति देता है, जिससे विकास की क्षमता की पहचान करने और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए नीतिगत उपायों का मार्गदर्शन करने में मदद मिलती है।
इस सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण क्षण माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह द्वारा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण था। यह कदम सांख्यिकीय उत्कृष्टता के प्रति संगठन की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। अपने उद्घाटन भाषण में, केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण की 75 वषों की विरासत की सराहना की और आधुनिक शासन एवं नीति-निर्माण की आधारशिला के रूप में डेटा के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होंने भारत के आर्थिक विकास को समझने तथा उसे आगे बढ़ाने में सांख्यिकीय जानकारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उद्घाटन सत्र का समापन एडीजी श्री किशोर कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने इस सम्मेलन की सफलता में सभी प्रतिभागियों के योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
तकनीकी सत्र की शुरुआत सर्वेक्षण के उपकरणों, मुख्य परिणामों और एएसआई के यूनिट स्तर के डेटा पर डीडीजी (ईएनएसडी) श्री सुदीप्त भट्टाचार्य के प्रस्तुतिकरण से हुई। इस कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर दिब्येंदु मैती का एक विशेष सत्र था, जिन्होंने रणनीतिक योजना और नीति-निर्माण के लिए एएसआई डेटा के व्यावहारिक अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया। तकनीकी सत्र जीडीपी की गणना के लिए औद्योगिक डेटा के उपयोग के बारे में डीडीजी (एनएडी) श्री राजीव कुमार की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ।
“कॉरपोरेट योजना निर्माण एवं शोध के लिए एएसआई डेटा का लाभ उठाने” के बारे में आयोजित पैनल चर्चा में कॉरपोरेट एवं अकादमिक क्षेत्रों में एएसआई की अंतर्दृष्टि के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर रोचक संवाद हुआ।
इस सम्मेलन ने भारत के आर्थिक विकास के लिए एएसआई डेटा के उपयोग के लिए एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हुए, विभिन्न हितधारकों के बीच सार्थक चर्चा, प्रश्नोत्तर सत्र और नेटवर्किंग के अवसरों के लिए एक मंच प्रदान किया। इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया, जिससे व्यापक पैमाने पर दर्शकों तक इसकी पहुंच हुई और 1800 प्रतिभागियों ने इसे देखा।
एमओएसपीआई नीति एवं शोध संबंधी उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एएसआई डेटा की पहुंच एवं अनुप्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय इस आयोजन की सफलता में योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करता है। इसके अलावा, एनएसएस सर्वेक्षणों के संबंध में कोई भी सुझाव/प्रश्न/स्पष्टीकरण कृपया nssocpd.coord@mospi.gov.in पर भेजा जा सकता है।
विस्तृत विवरण और एएसआई 2022-23 के परिणामों को देखने के लिए, एमओएसपीआई की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर जाएं।
*****
एमजी / केसी / आर / डीए
(Release ID: 2081316)
Visitor Counter : 167