पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संस्थानों के लिए वित्तीय सहायता योजना

Posted On: 02 DEC 2024 5:34PM by PIB Delhi

आईएचएम/एफसीआई/आईआईटीटीएम/आईसीआई/एनसीएचएमसीटी/पीएसयू को केन्द्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए) योजना केन्द्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयुक्त पोषण संस्थान (आईएचएम), भारतीय पाक कला संस्थान (आईसीआई), भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम), राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद (एनसीएचएमसीटी) आदि की नई शाखाओं, भवनों की स्थापना/विस्तार/परिवर्धन एवं परिवर्तन तथा उपकरणों के प्रतिस्थापन/उन्नयन के लिए प्रदान की जाती है।

इसके अलावा, राज्य सरकार से प्राप्त हुए प्रस्तावों के आधार पर, यह योजना राज्य होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी और अनुप्रयुक्त पोषण संस्थानों (एसआईएचएम) और खाद्य शिल्प संस्थानों (एफसीआई) की स्थापना के लिए सीएफए का भी विस्तार करती है, जिसकी अधिकतम सीमा सीएफए क्रमशः 1,650 लाख रुपये और 750 लाख रुपये है; जबकि मौजूदा भारतीय खाद्य निगम का एसआईएचएम के रूप में उन्नयन करने के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता की मात्रा को पहले जारी केंद्रीय वित्तीय सहायता की तुलना में प्रत्येक घटक के लिए समग्र उच्चतम सीमा से समायोजित किया गया है।

आईएचएम, भारतीय खाद्य निगम और अन्य संस्थानों की स्थापना और उन्नयन के लिए उक्त योजना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों के दौरान आवंटित निधियों का ब्यौरा अनुलग्नक-I में दिया गया है।

योजना के अंतर्गत स्थापित किए गए नए संस्थानों और वित्तीय सहायता से उन्नत किए गए संस्थानों का राज्य-वार विवरण अनुलग्नक-II में दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने दो प्रस्ताव अर्थात गोरखपुर में आईएचएम की स्थापना और भारतीय खाद्य निगम अलीगढ़ को एसआईएचएम में अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव दिया है।

यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक-I

आईएचएम, एफसीआई और अन्य संस्थानों की स्थापना एवं उन्नयन के लिए उक्त योजना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में आवंटित धन का विवरण

 

क्रम संख्या

संस्थान का नाम

अनुदान का उद्देश्य

राशि जारी

(रुपये में)

प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कुल राशि

2019-20

  1.  

एफसीआई, देवघर

एफसीआई देवघर की स्थापना

1,58,09,000

 

 

 

 

22,74,18,587

  1.  

एसआईएचएम, धौलपुर

एसआईएचएम धौलपुर की स्थापना

4,88,00,000

  1.  

आईसीआई, नोएडा

नोएडा में आईसीआई की स्थापना

2,90,09,587

  1.  

आई एच एम, जगदीशपुर

सीआईएचएम जगदीशपुर की स्थापना

4,50,00,000

  1.  

एसआईएचएम, सवाई माधोपुर

एसआईएचएम, सवाई माधोपुर की स्थापना

4,08,00,000

  1.  

एसआईएचएम, झालावाड़

एसआईएचएम, झालावाड़ की स्थापना

4,80,00,000

2020-21

  1.  

एफसीआई, खजुराहो

एफसीआई, खजुराहो की स्थापना

25,00,000

 

 

 

 

 

 

 

23,15,81,500

  1.  

एसआईएचएम, धौलपुर,

धौलपुर, राजस्थान में एसआईएचएम की स्थापना।

2,47,00,000

  1.  

एसआईएचएम, बोधगया

एसआईएचएम बोधगया की स्थापना (उपकरणों की खरीद)

2,00,00,000

  1.  

एफसीआई जम्मू

एफसीआई जम्मू की स्थापना (उपकरण की खरीद)

1,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम धर्मशाला 

भारतीय खाद्य निगम धर्मशाला का एसआईएचएम में उन्नयन 

4,10,00,000

  1.  

एसआईएचएम दीमापुर, नागालैंड

एसआईएचएम दीमापुर की स्थापना (उपकरण की खरीद)

2,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम बलांगीर

एसआईएचएम बलांगीर की स्थापना

2,67,00,000

  1.  

एफसीआई देवघर

एफसीआई देवघर की स्थापना

1,50,00,000

  1.  

एनआईडब्ल्यूएस गोवा

राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान (एनआईडब्ल्यूएस) गोवा की स्थापना

6,16,81,500

  1.  

एसआईएचएम अगरतला

एसआईएचएम अगरतला की स्थापना (उपकरण की खरीद)

1,00,00,000

2021-22

  1.  

एसआईएचएम जबलपुर

भारतीय खाद्य निगम जबलपुर का एसआईएचएम में उन्नयन

4,10,00,000

 

 

 

 

 

 

 

40,90,80,000

  1.  

सीआईएचएम जगदीशपुर

सीआईएचएम जगदीशपुर की स्थापना

9,66,00,000

  1.  

एफसीआई बालाघाट

एफसीआई बालाघाट मध्य प्रदेश की स्थापना

1,60,00,000

  1.  

एसआईएचएम लेह

भारतीय खाद्य निगम लेह का एसआईएचएम में उन्नयन

4,10,00,000

  1.  

एफसीआई शहडोल

एफसीआई शहडोल की स्थापना

2,54,00,000

  1.  

एफसीआई धार

एफसीआई धार की स्थापना

2,54,00,000

  1.  

एसआईएचएम रामनगर

आईएचएम रामनगर की स्थापना

2,20,00,000

  1.  

एनआईडब्ल्यूएस गोवा      

एनआईडब्ल्यूएस गोवा        की स्थापना

8,00,00,000

  1.  

एफसीआई अल्मोड़ा      

एफसीआई अल्मोर की स्थापना (उपकरण की खरीद)    

1,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम, इंफाल, मणिपुर

एसआईएचएम, इंफाल, मणिपुर की स्थापना

4,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम झालावाड़

एसआईएचएम झालावाड़ की स्थापना

1,16,80,000

2022-23

  1.  

एसआईएचएम आइजोल

एसआईएचएम आइजोल की स्थापना (उपकरण की खरीद)

2,00,00,000

 

 

 

 

 

 

 

 

21,34,20,990

  1.  

एफसीआई बालाघाट

एफसीआई बालाघाट, मध्य प्रदेश की स्थापना

1,15,43,741

  1.  

एफसीआई शहडोल

एफसीआई, शहडोल, मध्य प्रदेश की स्थापना

1,29,05,420

  1.  

एफसीआई धार

एफसीआई धार की स्थापना

1,54,21,829

  1.  

एफसीआई बारां

भारतीय खाद्य निगम बारां, राजस्थान की स्थापना

2,18,50,000

  1.  

एसआईएचएम रामनगर

एसआईएचएम रामनगर की स्थापना

2,80,00,000

  1.  

एसआईएचएम बलांगीर

एसआईएचएम बलांगीरकी स्थापना

2,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम धर्मशाला

भारतीय खाद्य निगम, धर्मशाला का एसआईएचएम में उन्नयन

4,10,00,000

  1.  

एसआईएचएम सवाई माधोपुर

एसआईएचएम सवाई माधोपुर की स्थापना

2,27,00,000

  1.  

एसआईएचएम इम्फाल, मणिपुर

एसआईएचएम इम्फाल, मणिपुर की स्थापना

2,00,00,000

2023-24

  1.  

एफसीआई बालाघाट

एफसीआई बालाघाट की स्थापना

1,60,00,000

 

 

 

 

 

18,32,05,420

  1.  

एफसीआई शहडोल

एफसीआई शहडोल की स्थापना

2,58,05,420

  1.  

एफसीआई धार

एफसीआई धार की स्थापना

2,54,00,000

  1.  

एसआईएचएम रामनगर

एसआईएचएम रामनगर की स्थापना

2,50,00,000

  1.  

एसआईएचएम जबलपुर

भारतीय खाद्य निगम जबलपुर का एसआईएचएम में उन्नयन

4,10,00,000

  1.  

एनआईडब्ल्यूएस गोवा

एनआईडब्ल्यूएस गोवा की स्थापना

3,00,00,000

  1.  

एसआईएचएम सवाई माधोपुर

एसआईएचएम सवाई माधोपुर की स्थापना

2,00,00,000

2024-25

  1.  

एसआईएचएम काकीनाडा

एसआईएचएम काकीनाडा की स्थापना

2,00,00,000

2,00,00,000

कुल

1,28,47,06,497

 

अनुलग्नक -II

 

पिछले 5 वर्षों के दौरान इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता से स्थापित किए गए नए संस्थानों का राज्य-वार ब्यौरा

S. No.

State

Name of the Institute

Present Status

1

बिहार

एसआईएचएम बोधगया

परिचालन

2

गोवा

एनआईडब्ल्यूएस गोवा

परिचालन

3

झारखंड

एफसीआई देवघर

परिचालन

4

जम्मू और कश्मीर

एफसीआई जम्मू

परिचालन

5

मध्य प्रदेश

एफसीआई खजुराहो

परिचालन

6

नागालैंड

एसआईएचएम दीमापुर

पीपीपी मोड के अंतर्गत चालू

7

ओडिशा

एसआईएचएम बलांगीर

परिचालन

8

 

 

राजस्थान

एसआईएचएम धौलपुर

परिचालन

9

एसआईएचएम सवाई माधोपुर

परिचालन

10

एसआईएचएम झालावाड़

परिचालन

11

एफसीआई बारां

परिचालन

12

त्रिपुरा

एसआईएचएम अगरतला

पीपीपी मोड के अंतर्गत चालू

13

उत्तर प्रदेश

आईसीआई नोएडा

परिचालन

14

उत्तराखंड

एसआईएचएम रामनगर

परिचालन

 

 

पिछले 5 वर्षों के दौरान इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता से उन्नयन किए गए संस्थानों का राज्य-वार ब्यौरा

क्रम संख्या

राज्य

संस्थान का नाम

वर्तमान स्थिति

1

हिमाचल पदेश

एसआईएचएम धर्मशाला

परिचालन

2

लद्दाख

एसआईएचएम लेह

परिचालन

3

मध्य प्रदेश

एसआईएचएम जबलपुर

वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम के रूप में चालू

****

एमजी/केसी/एके


(Release ID: 2079954) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Punjabi , Tamil