युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत एंबेसडर-युवा कनेक्ट पहल

Posted On: 02 DEC 2024 6:33PM by PIB Delhi

"विकसित भारत 2047" एक पहल है जिसका उद्देश्य भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।

इस लक्ष्य को युवाओं के बीच आगे बढ़ाने के लिए “विकसित भारत एंबेसडर-युवा कनेक्ट” कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है, जिसका उद्देश्य भारत के विकास में युवाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देना है। इन कार्यक्रमो में देशभर में शैक्षणिक संस्थानों में युवाओं के साथ विकसित भारत की अवधारणा पर चर्चा आयोजित की जाती हैं। युवाओं को प्रख्यात वक्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर भी मिलता है।

छात्रों के साथ बातचीत से विभिन्न शैक्षिक और अनुभवात्मक माध्यमों से राष्ट्र निर्माण में उनकी जिम्मेदारियों को समझने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।

इन कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय पहचान, नागरिक जुड़ाव, सामाजिक सामंजस्य, मानव पूंजी विकास, आलोचनात्मक सोच और सशक्तिकरण जैसे मूल्यों पर जोर दिया जाता है, ताकि छात्र अपने समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। ये बातचीत न केवल व्यक्तिगत विकास को बढ़ाती है बल्कि पूरे राष्ट्र के ताने-बाने को भी मजबूत करती है।

'एमवाई भारत' पोर्टल, अमृत काल के दौरान 'कर्तव्य बोध' और 'सेवा भाव' से युवा विकास और युवाओं के नेतृत्व वाले विकास के लिए प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित एक व्यापक सक्षम तंत्र है।

इसके अलावा, 'एमवाई भारत' अनुभवात्मक शिक्षण अवसरों और स्वयंसेवी पहलों के माध्यम से छात्रों को समस्या समाधान कौशल, नेतृत्व कौशल प्रदान करने के लिए एक संस्थागत तंत्र प्रदान करता है।

युवा स्वयंसेवी गतिविधियों, मेगा इवेंट, अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी), वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, मेंटरशिप कार्यक्रम आदि भी 'एमवाई भारत' डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रमों की तस्वीरें-वीडियो भी अपलोड किए जाते हैं, जिन्हें देखकर सभी लोग जागरूक और लाभांवित हो सकते हैं। इस तरह के प्रावधान अधिक से अधिक युवाओं को इन पहलों में भाग लेने और लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

यह जानकारी केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2079877) Visitor Counter : 132


Read this release in: English , Urdu , Tamil