वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीपीआईआईटी सचिव ने सीमेंट, कंक्रीट और निर्माण सामग्री पर 18वें एनसीबी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Posted On: 27 NOV 2024 7:12PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव श्री अमरदीप सिंह भाटिया ने आज यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित सीमेंट, कंक्रीट और निर्माण सामग्री पर 18वें एनसीबी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने सम्मेलन के साथ-साथ आयोजित तकनीकी प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

श्री अमरदीप सिंह भाटिया ने ऊर्जा दक्षता के मामले में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक होने और हमारे देश में चक्रीय अर्थव्यवस्था में सीमेंट उद्योग द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए भारतीय सीमेंट उद्योग की सराहना की। उन्होंने सीमेंट और कंक्रीट क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के सम्मान में पद्मश्री डॉ. एचसी विश्वेश्वरैया को एनसीबी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

इस अवसर पर, सचिव ने सीमेंट और कंक्रीट निर्माण उद्योग के 200 गौरवशाली वर्षों पर एक लघु फिल्म, सम्मेलन स्मारिका, सम्मेलन की कार्यवाही, “सीमेंट उद्योग-भारत 2024” संग्रह तथा वैकल्पिक ईंधन और कच्चे माल पर एक प्रकाशन भी जारी किया।

सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय सीमेंट एवं निर्माण सामग्री परिषद (एनसीबी) द्वारा किया जा रहा है, जो वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के डीपीआईआईटी के प्रशासनिक नियंत्रण में एक शीर्ष अनुसंधान एवं विकास संगठन है। इस कार्यक्रम का समापन 29 नवंबर 2024 को होगा, जिसमें भाग लेने वाले सर्वश्रेष्ठ सीमेंट संयंत्रों को सीमेंट उद्योग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत विशेष योग्यता वाले शोधपत्रों को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर, एनसीबी के महानिदेशक डॉ एल पी सिंह ने भारतीय सीमेंट उद्योग के मुद्दों जैसे कार्बनीकरण में कमी, चक्रीय अर्थव्यवस्था और स्थायित्व से निपटने में अनुसंधान और विकास की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव श्री संजीव सिंह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीमेंट उद्योग से सीमेंट, कंक्रीट और निर्माण सामग्री क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप्स का समर्थन करने का अनुरोध किया। एनसीबी के अध्यक्ष, सीएमए के अध्यक्ष और श्री सीमेंट लिमिटेड के एमडी श्री नीरज अखौरी और डालमिया सीमेंट (बी) लिमिटेड के निदेशक मंडल के सदस्य और रणनीतिक सलाहकार श्री महेंद्र सिंघी ने भी भारतीय सीमेंट उद्योग की उपलब्धियों और 2070 तक नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने से जुड़ी चुनौतियों पर सभा को संबोधित किया।

भारतीय सीमेंट उद्योग का शीर्ष नेतृत्व, दुनिया भर के विशेषज्ञ और हितधारक तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान सीमेंट और निर्माण सामग्री क्षेत्र में नवाचारों और स्थायित्व पर चर्चा करेंगे।

***

एमजी/केसी/जेके      


(Release ID: 2078823) Visitor Counter : 45


Read this release in: English , Urdu