सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

20 नवंबर, 2024 को दिल्ली में "घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (एचसीईएस) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के संकलन में पीडीएस वस्तुओं और अन्य आवश्यकताओं का उपचार" पर विचार-मंथन सत्र आयोजित किया जाएगा

Posted On: 19 NOV 2024 5:56PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) "एचसीईएस और सीपीआई के संकलन में पीडीएस वस्तुओं के उपचार पर विचार-मंथन सत्र" का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 20 नवंबर, 2024 को सॉवरेन 2 हॉल, ले मेरिडियन, जनपथ, नई दिल्ली में होगा।

इस विचार-मंथन का मुख्य उद्देश्य मौजूदा तरीकों की दोबारा समीक्षा करके सीपीआई संकलन की प्रणाली के संभावित संवर्धन की खोज करना है, जिससे नई सीपीआई श्रृंखला की मजबूती और लचीलापन सुनिश्चित किया जा सके। इस सत्र के दौरान संशोधित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) श्रृंखला के संकलन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित निःशुल्क वस्तुओं के उपचार के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

सत्र में प्रख्यात अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ और केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों के इस विविध समूह से बातचीत में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता लाने की उम्मीद है, जिससे एक मजबूत सीपीआई आधार संशोधन ढांचे की नींव सुदृढ़ होगी।

एमओएसपीआई हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ इस तरह के परामर्श के महत्व को महत्व देता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीपीआई नीति निर्माताओं और आम जनता के लिए मुद्रास्फीति का एक मजबूत और विश्वसनीय संकेतक बना रहे।

***

एमजी/केसी/एमएम/डीए


(Release ID: 2074755) Visitor Counter : 56


Read this release in: Urdu , English