राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें 10 शिशुओं की मृत्यु हो गई थी
एनएचआरसी ने इस घटना को विचलित करने वाला और लापरवाही का संकेत देने वाला बताया है, जिससे सरकारी संस्थान में पीड़ित शिशुओं के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है
इसमें मामले में एफआईआर की स्थिति, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, घायलों को प्रदान किए जा रहे चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे, यदि दिया गया हो, के बारे में जानकारी शामिल होने की उम्मीद है
Posted On:
16 NOV 2024 5:08PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें 15.11.2024 को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने से कम से कम 10 नवजात शिशुओं की मौत हो जाने की खबर है। इस घटना में, 10 शिशुओं की मौत के अलावा, कुल 16 बच्चे घायल हो गए जबकि 37 बच्चों को बचा लिया गया। कथित तौर पर, पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अस्पताल में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और मरने वाले बच्चे घटना के समय इनक्यूबेटर में थे।
आयोग ने पाया है कि इस बारे में मीडिया रिपोर्ट वास्तव में परेशान करने वाली है और लापरवाही का संकेत देती है जिससे पीड़ित शिशुओं के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हुआ है क्योंकि वे एक सरकारी संस्थान की देखभाल में थे। तदनुसार, आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट में मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, घायलों को दिए जा रहे चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे के बारे में जानकारी शामिल होनी चाहिए। आयोग यह भी जानना चाहेगा कि अधिकारियों ने क्या कदम उठाए हैं/प्रस्तावित किए हैं ताकि दुबारा ऐसी घटनाएं न हो।
***
एमजी/केसी/एके/एमबी
(Release ID: 2073925)
Visitor Counter : 71