रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना के पहले बेड़ा समर्थित जहाज का हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम में शिलान्यास

Posted On: 14 NOV 2024 8:00PM by PIB Delhi

पांच फ्लीट सपोर्ट शिप (एफएसएस) में से पहले काकील लेइंगसमारोह 14 नवंबर 24 को हिंदुस्तान शिपयार्ड, लिमिटेड, विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया। एचएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा भारतीय नौसेना एवं एचएसएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समारोह की अध्यक्षता युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक वाइस एडमिरल बी शिव कुमार ने की। भारतीय नौसेना ने अगस्त 2023 में पांच फ्लीट सपोर्ट शिप के अधिग्रहण के लिए एचएसएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। जहाजों को 2027 के मध्य से भारतीय नौसेना को वितरित किया जाना अनुसूचित है।

शामिल होने पर, फ्लीट सपोर्ट शिप समुद्र में बेड़े के जहाजों के वापस शामिल होने के साथ भारतीय नौसेना की 'ब्लू वाटर' क्षमता को बढ़ाएंगे। 40,000 टन से अधिक की क्षमता वाले जहाज ईंधन, पानी, गोला-बारूद और भंडार ले जाने और वितरण का काम करेंगे, जिससे बंदरगाह पर वापस आए बिना लंबे समय तक संचालन संभव हो सकेगा, जिससे बेड़े की रणनीतिक पहुंच और विचलन में बढ़ोतरी होगी। द्वितीयक तौर पर, ये जहाज आपातकालीन परिस्थिति में कर्मियों को निकालने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान साइट पर राहत सामग्री की त्वरित वितरण के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों से सुसज्जित होंगे।

स्वदेशी डिजाइन और स्वदेशी निर्माताओं से अधिकांश उपकरणों की सोर्सिंग के साथ, यह जहाज निर्माण परियोजना भारतीय जहाज निर्माण उद्योग को बढ़ावा देगी और यह भारत सरकार की #AatmanirbharBharat, #Makeinindia और #MakefortheWorld की पहल के अनुरूप है।

 

***

एमजी/केसी/एमएम


(Release ID: 2073558) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Urdu