उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नेशनल टेस्ट हाउस ने विषम परिस्थितियों के लिए एलईडी टॉवर मास्ट लाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण संपन्न किया

Posted On: 12 NOV 2024 3:08PM by PIB Delhi

नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) ने "एलईडी टॉवर मास्ट लाइट" पर एक अद्वितीय अनुकूलित परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया, जिसे विशेष रूप से विषम पर्यावरणीय परिस्थितियों, जैसे जीरो-शून्य, उच्च ऊंचाई वाले वातावरण और अत्यधिक गर्म, धूल भरे रेगिस्तानों के लिए डिज़ाइन किया गया था।

ये परीक्षण कोलकाता के एनटीएच (ईआर) की लैंप और फोटोमेट्रिक प्रयोगशाला द्वारा किए गए थे, जिसमें इन नमूनों पर फोटोमेट्रिक, इलेक्ट्रिकल और प्रवेश सुरक्षा (आईपी) परीक्षण मापदंडों का विश्लेषण किया गया था, जो आईएस: 16106-2012, आईएस: 10322: भाग-I -2014 और विशिष्ट ग्राहक विनिर्देशों का पालन करते हैं। परीक्षण का एक महत्वपूर्ण घटक उच्च-ऊंचाई परीक्षण था, जिसने समुद्र तल से 1800 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर जेनरेटर सेट के साथ एलईडी टॉवर मास्ट लाइट की कार्यक्षमता को सत्यापित किया। यह परीक्षण पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

 

एनटीएच (ईआर), कोलकाता में अत्याधुनिक "लैंप और फोटोमेट्रिक प्रयोगशाला" है, जो एलईडी-आधारित लैंप और ल्यूमिनेयर के मूल्यांकन के लिए गोनियोफोटोमीटर और स्पेक्ट्रो-रेडियोमीटर सहित उन्नत उपकरणों से सुसज्जित है। यह सुविधा पर्यावरण परीक्षण के लिए है और सार्वजनिक भवनों में ऊर्जा-कुशल एलईडी प्रकाश व्यवस्था में परिवर्तन के लिए भारत सरकार की पहल से संबंधित है, जिससे लागत बचत और स्थिरता को बढ़ावा मिलता है।

गौरतलब है कि एनटीएच एकमात्र सरकारी नियंत्रित प्रयोगशाला है जो इन विशेष सेवाओं की पेशकश करती है। इसने एनएबीएल से आईएसओ/आईईसी 17025:2017 प्रत्यायन पत्र प्राप्त किया है, जिसमें एलईडी उत्पादों की सुरक्षा और प्रदर्शन परीक्षण दोनों शामिल हैं, जिससे प्रासंगिक मानकों का अनुपालन भी सुनिश्चित होता है। एक ही छत के नीचे प्रासंगिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित होता है। यह पहल "आत्मनिर्भर भारत" के दृष्टिकोण का समर्थन करती है, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है और स्थानीय उद्योगों और अर्थव्यवस्था को भारत में विश्वस्तरीय परीक्षण इकोसिस्टम प्रदान करके लाभान्वित करती है।

एनटीएच 1912 से देश की सेवा करने वाला एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थान रहा है। एनटीएच भारत की सबसे बड़ी बहु-स्थानीय और बहु-विषयक केंद्रीय सरकारी परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में उपभोक्ता मामले विभाग एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक अधीनस्थ कार्यालय के रूप में कार्य करता है।

एनटीएच का प्राथमिक कार्य औद्योगिक और उपभोक्ता उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए परीक्षण, अंशांकन और गुणवत्ता मूल्यांकन सेवाएं प्रदान करना है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है। गुणवत्ता आश्वासन के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध एनटीएच ने विभिन्न राष्ट्रीय परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है और विशेष परीक्षण सुविधाएं स्थापित की है।

***

एमजी/केसी/पीसी/एनजे


(Release ID: 2072742) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil