खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

निफ्टेम-के ने पांचवें दीक्षांत समारोह में खाद्य उद्योग जगत की नई पीढ़ियों के दिग्गजों को ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया

प्रविष्टि तिथि: 11 NOV 2024 3:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान (निफ्टेम-के), कुंडली ने आज अपना पांचवां दीक्षांत समारोह मनाया। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) की सचिव श्रीमती अनीता प्रवीण ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में उनके साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री मिन्हाज आलम और हल्दीराम के प्रबंध निदेशक श्री पंकज अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के दिग्गजों की भी उपस्थिति रही।

निफ्टेम-के के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने समारोह का उद्घाटन किया। डॉ. एच.एस. ओबेरॉय, निदेशक ने स्वागत भाषण दिया। विभिन्न कार्यक्रमों में, 408 बी.टेक, 233 एम.टेक, 84 एमबीए और 39 पीएचडी सहित कुल 764 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। श्रीमती अनीता प्रवीण ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निफ्टेन-के के योगदान की सराहना की और शीर्ष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।

डॉ. एच.एस. ओबेरॉय ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, 10 पेटेंट, 300 से अधिक शोध प्रकाशन और प्रभावशाली प्लेसमेंट दरों, बी.टेक के लिए 86 प्रतिशत, एम.टेक के लिए 80 प्रतिशत और एमबीए स्नातकों के लिए 96 प्रतिशत का उल्लेख किया। विशेष अतिथि श्री पंकज अग्रवाल ने उद्योग में स्नातकों के भविष्य के योगदान पर विश्वास व्यक्त किया।

प्रोफेसर राव ने कार्यक्रम का समापन करते हुए, खाद्य प्रौद्योगिकी में भविष्य के दिग्गजों को पोषित करने के लिए निफ्टेम-के की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह के महत्व पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष ने कहा कि पहली बार सभी स्नातकों को डिग्री दी गई, जो संस्थान की उत्कृष्टता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

***

एमजी/केसी/एचएन/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2072439) आगंतुक पटल : 240
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil