ग्रामीण विकास मंत्रालय
भूमि संसाधन विभाग ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 सफलतापूर्वक चलाया
Posted On:
07 NOV 2024 5:41PM by PIB Delhi
भूमि संसाधन विभाग ने अपने सभी चार कार्यालय परिसरों में स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 चलाया तथा उसे सफलतापूर्वक पूरा किया। विभाग के सचिव ने अभियान का नेतृत्व किया और विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से अभियान में भाग लिया। विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा भी आयोजित किया गया।
सचिव ने समय-समय पर वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों/मंडल प्रमुखों के साथ विशेष अभियान 4.0 की प्रगति की समीक्षा की। स्वच्छता अभियान और लंबित संदर्भों के निपटान की नियमित निगरानी की गई। अभियान के नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठकें कीं और रिकॉर्ड रूम सहित सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवधि के दौरान, भूमि संसाधन विभाग ने निम्नलिखित लक्ष्य हासिल किए -
• परिसर में 16 स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाए गए
• जन शिकायतों का शत-प्रतिशत निपटान
• 1050 फाइलों (भौतिक फाइलें और ई-फाइलें) की रिकॉर्डिंग/निराई/समापन के लिए उचित समीक्षा की गई
• अप्रचलित वस्तुओं के निपटान पर 3,02,500/- रुपये का राजस्व सृजन
• 200 वर्ग फीट जगह खाली कराई गई
विभाग द्वारा विशेष अभियान 4.0 के तहत स्वच्छता और इसके प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न क्रिया-कलाप आयोजित किए गए। भूमि संसाधन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग ने संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर, 2024 को कृषि भवन, नई दिल्ली के पास ‘श्रमदान’ गतिविधियों में भाग लिया। अभियान की अवधि के दौरान कर्मचारियों के लिए सीईआरटी-इन द्वारा ‘सरकारी कार्यालयों में साइबर सुरक्षा’ विषय पर एक प्रशिक्षण सत्र, मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला, स्वच्छता संबंधी गतिविधियों पर निबंध और नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विभाग ने कर्मचारियों के लाभ के लिए अपने शिवाजी स्टेडियम एनेक्सी कार्यालय परिसर में अपने रिजूव वेलनेस सेंटर में योग सत्र का आयोजन किया।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/ओपी
(Release ID: 2071580)