भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने रूबी एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड और सिंगटेल इंटरएक्टिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसटीटी जीडीसी प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण को दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत कुछ स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करने की शर्त पर मंजूरी दी

Posted On: 05 NOV 2024 7:55PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रूबी एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड और सिंगटेल इंटरएक्टिव प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसटीटी जीडीसी प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण को दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत कुछ स्वैच्छिक प्रतिबद्धताओं का अनुपालन करने की शर्त के साथ मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित लेनदेन में रूबी एशिया होल्डिंग्स II प्राइवेट लिमिटेड ( रूबी एशिया ) और सिंगटेल इंटरएक्टिव प्राइवेट लिमिटेड ( सिंगटेल ) द्वारा एसटीटी जीडीसी प्राइवेट लिमिटेड (एसटीटी जीडीसी) में कुछ शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है।

रूबी एक विशेष प्रयोजन वाहन है, जो अप्रत्यक्ष रूप से पूर्णतः निवेश निधियों, वाहनों और/या केकेआर एंड कंपनी इंक की विभिन्न सहायक कंपनियों द्वारा प्रबंधित खातों के स्वामित्व में है।

सिंगटेल सिंगापुर में निगमित एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी सिंगटेल टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। सिंगटेल समूह एक एशियाई संचार प्रौद्योगिकी समूह है, जो कनेक्टिविटी, डिजिटल बुनियादी ढांचे और डिजिटल व्यवसायों का संचालन करता है और इसकी उपस्थिति एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में है।

एसटीटी जीडीसी सिंगापुर टेक्नोलॉजीज टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो सिंगापुर में मुख्यालय वाला समूह है। यह समूह वैश्विक स्तर पर संचार और मीडिया, डेटा सेंटर और इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीज व्यवसायों में सक्रिय है। एसटीटी जीडीसी एक वैश्विक प्लेटफॉर्म वाला डेटा सेवा प्रदाता है। यह सिंगापुर, ब्रिटेन, जर्मनी, भारत, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस, मलेशिया और वियतनाम में परिचालन करता है। एसटीटी जीडीसी अपनी अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ( एसटीटी जीडीसी इंडिया ) के माध्यम से भारत में उपस्थित है। एसटीटी जीडीसी इंडिया भारत के कई महानगरीय क्षेत्रों में डेटा सेंटर सहस्थान सेवाएं प्रदान करता है।

आयोग के विस्तृत आदेश का पालन किया जायेगा।

 ****

एमजी/केसी/एमकेएस




(Release ID: 2071041) Visitor Counter : 21


Read this release in: English , Urdu