वित्त मंत्रालय
भारत-कतर वित्तीय खुफिया इकाइयों (एफआईयू) ने नई दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण के खतरे से लड़ने में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बैठक की
बैठक में अन्य बातों के अलावा, दोनों एफआईयू ने आईटी सिस्टम और उपकरणों के उपयोग, सार्वजनिक और निजी भागीदारी, रणनीतिक विश्लेषण और वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों पर विचार-विमर्श किया
Posted On:
05 NOV 2024 5:20PM by PIB Delhi
एफआईयू-आईएनडी के प्रमुख श्री विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में वित्तीय खुफिया इकाई-कतर (एफआईयू-कतर) के प्रमुख श्री शेख अहमद अल थानी की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 4 और 5 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली में वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) का दौरा किया।
यह यात्रा दोनों एफआईयू के बीच संबंधों को मजबूत करने और मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्तपोषण के खतरे से लड़ने में एक-दूसरे की सहायता करने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यात्रा के दौरान, श्री अग्रवाल और श्री शेख अहमद अल थानी ने एएमएल/सीएफटी व्यवस्था में वर्तमान कार्यप्रणालियों के साथ-साथ दोनों संगठनों के बीच भविष्य के सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की। बैठक दोनों पक्षों के लिए उपयोगी रही। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की और संबंधित क्षेत्राधिकार द्वारा उपयोग की जाने वाली आईटी प्रणाली, एफआईयू-आईएनडी की सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल (एफपीएसी), एएमएल/सीएफटी के लिए भारत में रिपोर्टिंग संस्थाओं के गठबंधन के लिए निजी-निजी भागीदारी (एआरआईएफएसी), रणनीतिक विश्लेषण और दोनों एफआईयू द्वारा उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरण और साथ ही वर्चुअल डिजिटल संपत्ति सेवा प्रदाताओं (वीडीए-एसपी) के क्षेत्र में एफआईयू-आईएनडी का अनुभव जैसे विषयों पर भी बात की। इसके अलावा, प्रभावी सूचना विनिमय के तरीकों पर चर्चा करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
एफआईयू-कतर ने एफआईयू-आईएनडी द्वारा उपयोग की जाने वाली आईटी प्रणाली (फिननेट 2.0) की अत्यधिक सराहना करते हुए बताया कि यह किसी भी एफआईयू द्वारा उपयोग की जाने वाली सबसे परिष्कृत प्रणाली में से एक है। उन्होंने एफआईयू-आईएनडी की निजी-निजी भागीदारी पहल को और अधिक समझने की इच्छा व्यक्त की, जो एएमएल/सीएफटी व्यवस्था में निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों के बीच सहयोग को सुगम बनाती है। एएमएल/सीएफटी हितधारकों के कामकाज की जानकारी प्रदान करने के लिए, एफआईयू-आईएनडी द्वारा कतर के प्रतिनिधिमंडल के लिए दो ऑन-साइट दौरे भी निर्धारित किए गए थे, जो उनके लिए बेहद उपयोगी रहे।
एफआईयू-कतर और एफआईयू-आईएनडी ने मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित अपराधों पर अनौपचारिक सूचना आदान-प्रदान के माध्यम से वर्षों से एक-दूसरे के साथ सहयोग किया है। दोनों एफआईयू एग्मोंट समूह और एफएटीएफ के सदस्य हैं और इन अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा की गई विभिन्न पहलों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उपरोक्त के अलावा, दोनों एफआईयू ने सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, 05 जून, 2016 को मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद के वित्तपोषण और संबंधित अपराध के संबंध में सूचना आदान-प्रदान पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
श्री शेख अहमद अल थानी ने श्री अग्रवाल को यात्रा के दौरान उनके और उनके प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें निकट भविष्य में एफआईयू-कतर की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2070930)
Visitor Counter : 141