रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग (डीसीपीसी) ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 चलाया


डीसीपीसी अपने संगठनों के साथ स्वच्छता को मुख्यधारा में लाने और कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया

विभाग ने 4656 ई-फाइलों की समीक्षा की और 880 ई-फाइलें बंद कीं

Posted On: 04 NOV 2024 6:23PM by PIB Delhi

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग (डीसीपीसी) ने विशेष अभियान 4.0 चलाया और अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरी तरह हासिल किया।

रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग ने अपने संगठनों के साथ 2 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 के दौरान स्वच्छता को मुख्यधारा में लाने और कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने पर ध्यान केंद्रित करके विशेष अभियान 4.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्वच्छता को मुख्यधारा में लाने की दिशा में विभाग ने अपने रिकॉर्ड रूम में पड़ी सभी 2443 फाइलों की समीक्षा करने का लक्ष्य रखा। समीक्षा के बाद 1250 फाइलों को हटाया गया। विभाग ने ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाने के बाद सभी 4656 ई-फाइलों की समीक्षा की और 880 ई-फाइलें बंद कीं।

स्वच्छता अभियान के तहत विभाग और उसके संगठनों ने 28,128 वर्ग फीट जगह खाली करने और कबाड़ के निपटान से 15,82,889/- रुपये का राजस्व अर्जित किए।

अभियान के दौरान विभाग के संगठनों जैसे कि सीआईपीईटी, आईपीएफटी, एचओसीएल और एचआईएल ने कार्यालय के बाहर के स्थानों पर स्वच्छता संदेश फैलाने का कार्य किया। इसके अंतर्गत पार्क, रेलवे और बस स्टेशन, ऐतिहासिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बाजार आदि 153 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विभाग ने जन शिकायतों के अलावा, 31 सितंबर, 2024 तक सभी लंबित विभिन्न सांसदों और पीएमओ से प्राप्त संदर्भों का निपटारा कर दिया है।

***

एमजी/केसी/एचएन/एसके


(Release ID: 2070686) Visitor Counter : 112


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil