पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के बालीजान साउथ प्लेग्राउंड में फुटबॉल मैच में भाग लिया


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जो असम को भी लाभ पहुंचा रहा है: श्री सर्बानंद सोनोवाल

Posted On: 02 NOV 2024 6:37PM by PIB Delhi

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज असम के डिब्रूगढ़ में ‘उत्तरी बालीजान चाह बगीचा चाह सामुदायिक मोर्चा’ द्वारा ‘दिनजन मंडल चाह सामुदायिक मोर्चा’ और बालीजान के लोगों के सहयोग से आयोजित पुरस्कार राशि फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भाग लिया। बालीजान साउथ प्लेग्राउंड में सोनोवाल की मौजूदगी ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया, क्योंकि टूर्नामेंट के फाइनल मैच में यंग बॉयज एफसी का मुकाबला बालीजान साउथ एफसी से था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0010J83.jpg

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री सोनोवाल ने बच्चों और युवाओं के बीच भागीदारी बढ़ाने के महत्व पर बल दिया। सोनोवाल ने कहा, "पिछले दो वर्षों में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सक्रिय नेतृत्व में, असम और पूर्वोत्तर ने शेष भारत के साथ-साथ महत्वपूर्ण बदलाव देखा है। भाजपा शासन की शुरुआत से, असम में खेलों के क्षेत्र ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के सफल आयोजन ने असम को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में स्थापित किया है।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002OGJE.jpg

श्री सोनोवाल ने राज्य की खेल नीति द्वारा निर्देशित राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कदमों पर भी प्रकाश डाला, जिसने खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने और विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003XCE4.jpg

फुटबॉल असम और पूर्वोत्तर में एक लोकप्रिय खेल है। इस खेल के प्रति उत्साह को और बढ़ाने के लिए, गुवाहाटी ने फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की। केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, जो उस समय मुख्यमंत्री थे, ने कहा, "हमारे कई फुटबॉल खिलाड़ियों ने देश भर में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मेरा मानना ​​है कि इस गति को बनाए रखने के लिए एक मजबूत नीति की आवश्यकता है। असम की 'खेल महारत' पहल ने खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच तैयार किया है, जैसा कि हम आज की प्रतियोगिता में देख रहे हैं। बालीजान के लोग आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं" ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004LFM4.jpg

इस मौके पर श्री सोनोवाल के साथ लाहोवाल के विधायक बिनोद हजारिका, असम पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष बिकुल डेका, असम राज्य आवास बोर्ड (एएसएचबी) के अध्यक्ष पुलक गोहेन, डिब्रूगढ़ विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष अशीम हजारिका और निरंजन सैकिया, डिब्रूगढ़ चाह मोर्चा के अध्यक्ष प्राण तांती तथा असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रितुपर्णा बरुआ भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/आरपी/आईएम/एमबी


(Release ID: 2070377) Visitor Counter : 235


Read this release in: English , Urdu , Tamil