अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

Posted On: 30 OCT 2024 7:13PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) में दिनांक 30.10.2024 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जो देश में एकता, सद्भाव और समावेशिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। कार्यक्रम में एनसीएम के अध्यक्ष ने एनसीएम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के अनुकरणीय योगदान को याद करते हुए, एनसीएम के अध्यक्ष ने सांस्कृतिक, भाषायी और क्षेत्रीय विभिन्नताओं को गले लगाने के महत्व पर भी बल दिया, जिससे सभी नागरिकों के बीच अपनेपन की भावना को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर, एनसीएम के उपाध्यक्ष, सदस्य और सचिव ने सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत की एकता के एक प्रमुख वास्तुकार के रूप में याद किया और कहा कि यह दिन हमारे देश विविधता में निहित शक्ति की याद दिलाता है।

दीपावली की पूर्व संध्या पर, एनसीएम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सचिव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक खुशहाल, पटाखा मुक्त एवं सुरक्षित दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके




(Release ID: 2069699) Visitor Counter : 101


Read this release in: English , Urdu