भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एपी फंड्स और टेमासेक द्वारा थॉटवर्क्स होल्डिंग इंक. में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्ताव को सीसीआई की मंजूरी

Posted On: 29 OCT 2024 9:15PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एपी फंड्स और टेमासेक द्वारा थॉटवर्क्स होल्डिंग, इंक. में अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

तस्मानिया मिडको एलएलसी (अधिग्रहणकर्ता) एक एसपीवी है जो अप्रत्यक्ष रूप से अपैक्स पार्टनर्स एलएलपी (एपी) के पूर्ण स्वामित्व में है। एपी ब्रिटेन के कानूनों के तहत निगमित एक सीमित देयता भागीदारी है और कई संस्थाओं की मूल कंपनी है जो उद्योग के कई क्षेत्रों में निवेश करने वाले निजी इक्विटी फंडों को निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है।

नेवाडो इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (नेवाडो) सिंगापुर में निगमित कंपनी है। यह एक निवेश होल्डिंग कंपनी है और निवेश रखने के अलावा इसका कोई अन्य व्यवसाय नहीं है। यह अप्रत्यक्ष रूप से टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड (टेमासेक) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

थॉटवर्क्स होल्डिंग, इंक. वैश्विक प्रौद्योगिकी परामर्शदाता है जो आईटी परामर्श, अनुप्रयोग कार्यान्वयन और प्रबंधित सेवाएं प्रदान करता है।

यह प्रस्तावित लेन-देन एपैक्स पार्टनर्स एलएलपी (एपी-"एपी फंड्स") द्वारा सुझाए गए निवेश कोषों द्वारा थॉटवर्क्स होल्डिंग, इंक. में अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण से संबंधित है।  प्रस्तावित लेन-देन के बाद थॉटवर्क्स होल्डिंग पूरी तरह से एपी फंड्स (अधिग्रहणकर्ता के माध्यम से) के स्वामित्व में होगा जिसमें टेमासेक (नेवाडो के माध्यम से) के पास अल्पांश गैर-नियंत्रित निवेशक (प्रस्तावित संयोजन) के रूप में थॉटवर्क्स होल्डिंग की इक्विटी का लगभग 10 प्रतिशत होगा।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।


----

एमजी/आरपीएम/केसी/बीयू/वाईबी


(Release ID: 2069476) Visitor Counter : 72


Read this release in: Urdu , English