वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर फरीदाबाद आयुक्तालय तथा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने विशेष अभियान 4 के भाग के रूप में हरियाणा में महेंद्रगढ़ के रत्ता कलां में ग्राम एथलेटिक्स स्टेडियम में सौर प्रकाश व्यवस्था की स्थापना की


सेंसर आधारित सोलर प्रकाश व्यवस्था 16 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ एथलीटों को दिन की रोशनी के बाद अंधेरा होने पर भी अभ्यास करने में सक्षम बनाएगी

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा लड़कियों के शौचालय का भी नवीनीकरण किया गया और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रत्ता कलान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आरओ जल सुविधा व छत के पंखों के साथ एक वाटर कूलर स्थापित किया गया तथा छात्रों के लिए दरी (गलीचे) प्रदान किए गए

Posted On: 28 OCT 2024 8:28PM by PIB Delhi

सीजीएसटी और सीएक्स पंचकुला जोन के तहत सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने विशेष अभियान 4.0 के तहत नागरिक केंद्रित पहल पर ध्यान केंद्रित करते हुए हरियाणा में महेंद्रगढ़ के रत्ता कलां में एक ग्राम एथलेटिक्स स्टेडियम में दस सोलर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00194GJ.jpg

रत्ता कलां में एक ग्राम एथलेटिक्स स्टेडियम में नव-स्थापित सेंसर-आधारित सौर लाइटें

इस परियोजना को आयुक्तालय को प्रदान की गई स्वच्छता निधि के माध्यम वित्त पोषित किया गया है। ऊर्जा बचाने और 16 घंटे का बैकअप प्रदान करने के लिए सेंसर-आधारित सौर लाइटें केवल अंधेरे में जलती हैं। सोलर लाइट की रोशनी से एथलीटों को देर शाम/रात अभ्यास करने में सुविधा होगी। यह परियोजना स्वच्छ भारत, खेलो इंडिया और प्रधानमंत्री के सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अभिसरण से संभव हुई है।

इस परियोजना का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य आयुक्त सीजीएसटी और सीएक्स पंचकुला जोन द्वारा, श्री रेयाज अहमद, आयुक्त सीजीएसटी, फरीदाबाद और आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन के दौरान गांव की सरपंच श्रीमती रजनी देवी और श्री मेहताब सिंह, नंबरदार तथा अन्य पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IASP.jpg

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर फरीदाबाद आयुक्तालय की टीम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंचायत के सदस्यों और अन्य हितधारकों के साथ

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय के प्रयासों की सराहना की और इस परियोजना को संभव बनाने के लिए प्रदान किए गए समर्थन के लिए पंचायत तथा हितधारकों की भी सराहना की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003HXSF.jpg

इसके अलावा, शिक्षा के लिए अनुकूल स्वस्थ वातावरण बनाने के उद्देश्य से सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा लड़कियों के शौचालय का भी नवीनीकरण किया गया और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रत्ता कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आरओ जल सुविधा छत के पंखों के साथ एक वाटर कूलर स्थापित किया गया तथा छात्रों के लिए दरी (गलीचे) प्रदान किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0049B7U.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005XAE5.jpg

रत्ता कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव स्थापित वाटर कूलर (बाएं) और पुनर्निर्मित बालिका शौचालय (दाएं)

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनके


(Release ID: 2069091) Visitor Counter : 91


Read this release in: English , Urdu