युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
डॉ. मनसुख मांडविया ने मेरा युवा भारत पोर्टल की पहली वर्षगांठ पर राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल 'इस दिवाली मेरा युवा भारत के साथ' की घोषणा की
पूरे देश में 500 स्थानों पर 2 लाख से अधिक स्वयंसेवक इस पहल में भाग लेंगे
Posted On:
28 OCT 2024 6:51PM by PIB Delhi
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 'ये दिवाली मेरा युवा भारत के साथ' नामक एक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल का शुभारंभ किया है। यह कार्यक्रम 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य मेरा युवा भारत पोर्टल की पहली वर्षगांठ मनाना है, जिसमें भारत के 500 स्थानों पर 2 लाख से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे। इस कार्यक्रम से त्यौहारी मौसम के दौरान समाज सेवा और स्वयंसेवा की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
स्वयंसेवक इस पहल के माध्यम से, सड़कों, बाज़ारों और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी शहरी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे, ताकि नागरिकों को अधिक जीवंत और निर्बाध उत्सव का अनुभव मिल सके। इस प्रयास का उद्देश्य स्थानीय समुदायों और स्वयंसेवकों के बीच बंधन को मज़बूत करना है, जिससे समुदाय-आधारित कार्य शैली की शक्ति का प्रदर्शन हो सके। इस विशाल आयोजन के अंतर्गत नियोजित गतिविधियाँ इस प्रकार हैं:
- बाजार की सफाई: अखिल भारतीय व्यापारी संघ के सहयोग से स्वयंसेवक चिन्हित बाजारों की सफाई करेंगे।
- अस्पताल स्वयंसेवा: स्वयंसेवक रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में सहायता करेंगे।
- यातायात स्वयंसेवा: महत्वपूर्ण अवरोध बिंदुओं पर यातायात भीड़ को प्रबंधित करने में यातायात पुलिस की सहायता करना।
इस कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम विभाग, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी), पंजीकृत मेरा युवा भारत स्वयंसेवक, युवा क्लब, एनएसएस इकाइयां, बाजार संघ, यातायात पुलिस विभाग और चयनित अस्पतालों सहित विभिन्न हितधारकों का सहयोग प्राप्त होगा।
युवा कार्यक्रम विभाग देश भर के युवाओं को www.mybharat.gov.in पर मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण करके और त्यौहारी मौसम के दौरान नियोजित गतिविधियों में भाग लेकर सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। प्रतिभागियों को हैशटैग #मेरा युवा भारत के साथ दिवाली का उपयोग करके इस विशाल आयोजन के पेज पर गतिविधियों की अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
******
एमजी/आरपीएम/केसी/एमकेएस/
(Release ID: 2068989)
Visitor Counter : 396