रेल मंत्रालय
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 28 अक्टूबर, 2024 को पुलिस स्मृति सप्ताह के दौरान आरपीएफ शहीदों की याद में स्मारक कार्यक्रम का आयोजन करेगा
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के नेतृत्व में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद वह आरपीएफ शहीदों के बलिदान को सम्मानित करने वाली प्रेरक कहानियों का संग्रह "आरपीएफ में शहीदों का संग्रह" को जारी करेंगे
आरपीएफ स्मारक कार्यक्रम में पुष्पांजलि समारोह, बैंड प्रदर्शन और आरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी
Posted On:
27 OCT 2024 8:28PM by PIB Delhi
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस शहीदों की स्मृति एवं बलिदान का सम्मान करने के लिए 28 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एक दिवसीय कार्यक्रम में समापन होने वाले स्मारक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करेगा। ये समारोह, पुलिस स्मृति सप्ताह (21-30 अक्टूबर) के संयोजन में आयोजित किए जाएंगे, जो आरपीएफ कर्मियों द्वारा प्रदर्शित साहस, समर्पण एवं बलिदान को स्वीकृति प्रदान करने की दिशा आरपीएफ की प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।
स्मारक कार्यक्रम की शुरुआत 21 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के शहीदों की निस्वार्थता एवं वीरता की कहानियों को साझा करने के दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर की गई है, विशेष रूप से उन समुदायों में जहां हमारे शहीद पले-बढ़े एवं शिक्षित हुए। इन पहलों के भाग के रूप में, आरपीएफ द्वारा 9 राज्यों में अपने शहीदों के परिवारों को पंचायतों एवं स्कूलों जैसे स्थानीय संस्थाओं में आयोजित समारोहों में सम्मानित किया जाएगा, जहां इन नायकों ने कभी अध्ययन किया था। इन हार्दिक आयोजनों ने आरपीएफ और समुदायों के बीच एक मजबूत संबंधों को बढ़ावा देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि शहीदों की विरासत अगली पीढ़ी को प्रेरित करे।
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
28 अक्टूबर को कार्यक्रमों के समापन दिवस के अवसर को आरपीएफ को प्रदान किया गया है, जिसमें दो मुख्य सत्र होंगे: सुबह और शाम, प्रत्येक में आरपीएफ के बहादुर शहीदों की सराहना एवं उन्हें याद करने के लिए समर्पित है।
सुबह का सत्र (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक):
शहीदों के परिवारों को राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय, वॉल ऑफ वेलोर और राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का भ्रमण कराया जाएगा। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा में केंद्रीय पुलिस बलों की महत्वपूर्ण भूमिका और भारतीय रेलवे के विकास, संचालन एवं सुरक्षा में आरपीएफ कर्मियों के ऐतिहासिक योगदान के बारे में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में जानकारी प्रदान की जाएगी।
शाम का सत्र:
शाम के सत्र में केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी उपस्थित रहेंगे, जो राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इसमें रेलवे और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के साथ केंद्रीय मूर्तिकला को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जो अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 36,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के बलिदान एवं वीरता का प्रतीक है।
केंद्रीय राज्य मंत्री पुलिस शहीदों के सम्मान में केंद्रीय मूर्तिकला पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद आरपीएफ शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। शाम को एक बैंड डिस्प्ले और एक वीडियो प्रस्तुति भी होगी जिसमें आरपीएफ कर्मियों की वीरता, बलिदान एवं समर्पण को प्रदर्शित किया जाएगा।
"आरपीएफ में शहीदों के सार-संग्रह" का विमोचन
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में, केंद्रीय मंत्री आरपीएफ शहीदों द्वारा असाधारण बलिदान की 157 प्रेरक कहानियों के संकलन "आरपीएफ में शहीदों का संग्रह" जारी करेंगे। यह दस्तावेज़, जो 1,087 आरपीएफ कर्मियों की स्मृति को याद करता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए अपनी जान दी, आरपीएफ को परिभाषित करने वाले कर्तव्य, सम्मान एवं निस्वार्थता भावना के एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है। इस संग्रह की एक ऑनलाइन कॉपी आरपीएफ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी, जिसमें सभी लोगों को बहादुरी की इन उल्लेखनीय कहानियों पर अपना विचार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि “हम इस नए संग्रह का अनावरण करते हैं, हम लोगों को इन नायकों को याद करने में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं, जिनके बलिदानों ने हमारे देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। इन स्मरणोत्सवों के माध्यम से, आरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और सेवा, वीरता एवं निस्वार्थ समर्पण की विरासत को निरंतर कायम रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”
'पुलिस स्मृति दिवस' के संदर्भ में
प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जो पूरे देश के लिए एक भावनात्मक कार्यक्रम है, जहां पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस वर्ष का मुख्य समारोह नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने की। इस केंद्रीय समारोह के बाद, पूरे देश में पुलिस बल, केंद्र और राज्य दोनों, शहीदों का सम्मान करने, उनके परिवारों को सम्मानित करने और उनके साहस एवं बलिदान की गाथाओं को साझा करने के लिए 22 से 30 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं। प्रत्येक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठन को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए एक विशिष्ट दिन प्रदान किया जाता है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके
(Release ID: 2068788)
Visitor Counter : 190