खान मंत्रालय
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने एचसीएल की सुरदा खदान संचालन का उद्घाटन किया
Posted On:
05 OCT 2024 5:46PM by PIB Delhi
केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने आज सुरदा खदान में कार्य पुनः शुरू होने पर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन, जमशेदपुर से सांसद श्री बिद्युत वरण महतो, एचसीएल के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम शर्मा, खान मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री विवेक कुमार बाजपेयी और केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सतीश चंद्र दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि सुरदा खदान का संचालन पुनः प्रारंभ होना देश को तांबे के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुरदा खदान के संचालन से रोजगार का सृजन होगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी और प्रति वर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। एचसीएल की योजना अगले सात वर्षों में सुरदा खदान की खनन क्षमता को वर्तमान 0.4 एमटीपीए से बढ़ाकर 0.9 एमटीपीए करने की है। झारखंड मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंदाडीह और राखा खदानों के लिए लीज बढ़ाने को मंजूरी दी है। केंदाडीह और राखा खदानों को इस साल फिर से खोलने की योजना है जिससे 2000 स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 10,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और भारतीय कॉपर कॉम्प्लेक्स का उत्पादन तीन गुना हो जाएगा।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि सुरदा खदान का संचालन पुनः प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में से लगभग 1100 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और लगभग 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इससे आस-पास के गांवों में सीएसआर और कल्याणकारी कार्यों में भी वृद्धि होगी। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान खनन संचालन के लिए एचसीएल द्वारा 50 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/एमएस
(Release ID: 2068648)
Visitor Counter : 42