विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने चेन्नई में तमिलनाडु के विद्युत क्षेत्र परिदृश्य की समीक्षा की

Posted On: 26 OCT 2024 8:48PM by PIB Delhi

केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चेन्नई में तमिलनाडु राज्य के विद्युत क्षेत्र के परिदृश्य की समीक्षा की। बैठक में तमिलनाडु के माननीय ऊर्जा मंत्री भी मौजूद थे। बैठक में राज्य सरकार, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार (जीओआई) के वरिष्ठ अधिकारी और विद्युत क्षेत्र के सीपीएसई के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत तमिलनाडु के बिजली क्षेत्र के परिदृश्य के संक्षिप्त अवलोकन पर एक प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद, विद्युत मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्य में पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों, जिससे राज्य भर में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार करने में मदद मिलेगी और समग्र उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ेगी, पर एक प्रस्तुति दी, साथ ही, प्रमुख चुनौतियों और संभावित समाधानों पर चर्चा की गई।

अपने संबोधन में केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्युत मंत्री के रूप में राज्य का उनका दौरा राज्य में विद्युत क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनके समाधान करने में महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने बिजली उत्पादन के नवीकरणीय स्रोतों की हिस्सेदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने समग्र तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीएंडसी) घाटे में सुधार के लिए किए गए प्रयासों के लिए राज्य की सराहना की। उन्होंने राज्य स्तर पर स्थापित तंत्र के माध्यम से सरकारी विभागों के बकाया भुगतान और बिलों के समय पर निपटान की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने एसीएस-एआरआर (आपूर्ति की औसत लागत-औसत राजस्व प्राप्ति) अंतर सहित राज्य के वित्तीय प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सुधार उपायों के कार्यान्वयन का सुझाव दिया। उन्होंने बिजली वितरण क्षेत्र में सुधार लाने के लिए आरडीएसएस की भूमिका पर प्रकाश डाला और राज्य सरकार को आरडीएसएस के तहत स्वीकृत कार्यों के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए सभी प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने राज्य को बकाया ऋण और घाटे को कम करने के तरीके तलाशने की भी सलाह दी। उन्होंने शेष पीवीटीजी घरों के विद्युतीकरण कार्यों को पूरा करने में तेजी लाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किए गए प्रयास राज्य डिस्कॉम को वित्तीय रूप से व्यवहार्य बनाने तथा राज्य विद्युत क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने राज्य के समग्र विकास में भारत सरकार की ओर से निरंतर समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।

तमिलनाडु के माननीय ऊर्जा मंत्री ने शहरी विकास और बिजली क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के संबंध में तमिलनाडु राज्य की समीक्षा के लिए चेन्नई के दौरे पर आए माननीय केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया । उन्होंने आरडीएसएस के तहत राज्य के लिए स्वीकृत कार्यों के शीघ्र कार्यान्वयन और राज्य के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के लिए आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/पीएस




(Release ID: 2068602) Visitor Counter : 59


Read this release in: English , Urdu , Tamil