सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में सड़क परियोजनाओं के विकास और अपग्रेड की घोषणा की
तीव्र आवागमन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए श्रीकाकुलम में 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए 252.42 करोड़ रुपये मंजूर किए गए
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड के अपग्रेड और विकास के लिए 903.44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई
Posted On:
24 OCT 2024 4:51PM by PIB Delhi
सड़कों के बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक सक्रिय कदम में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दो प्रमुख घोषणाएं की हैं।
श्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर घोषणा में कहा की, "आंध्र प्रदेश में, हमने श्रीकाकुलम के रणस्थलम में 6-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के विकास और अपग्रेड के लिए 252.42 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह परियोजना यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के साथ सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और शहरों में आवागमन में सुधार करने के साथ-साथ नए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने में सहायक होगी। भीड़भाड़ को कम करने के अलावा, यह पहल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।"
श्री गडकरी ने मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के ग्यारसपुर से राहतगढ़ खंड के अपग्रेड और विकास को मंजूरी देने की भी घोषणा की, जिसके लिए 903.44 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। भोपाल-कानपुर कॉरिडोर के हिस्से के रूप में, यह परियोजना क्षेत्रीय व्यापार और वाणिज्य को मजबूत करेगी, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करेगी।
ये पहल सड़क बुनियादी ढांचे के विस्तार, कनेक्टिविटी में सुधार और सभी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
**
एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी
(Release ID: 2067735)
(Release ID: 2067843)
Visitor Counter : 149