इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 4.0 के तहत इस्पात मंत्रालय की मध्यावधि प्रगति समीक्षा

Posted On: 23 OCT 2024 1:54PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय ने अपने सरकारी उपक्रमों (सीपीएसई) के सहयोग से 02 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 4.0 को लागू करने के लिए प्रयास शुरू करते हुए कार्य योजनाएं तैयार की हैं।

एससीडीपीएम का उद्देश्य संसद सदस्य (एमपी), प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), वीआईपी और कैबिनेट, राज्य सरकार, सीपीजीआरएएम मामले और अन्य महत्वपूर्ण मामलों सहित विभिन्न श्रेणियों में लंबित संदर्भों पर व्यवस्थित रूप से विचार करते हुए उनका निपटारा करना है।

एससीडीपीएम 4.0 की मध्यावधि प्रगति महत्वपूर्ण उपलब्धियों को उजागर करती है, जिसमें संसद सदस्यों के 87 प्रतिशत संदर्भों का पहले ही जवाब दिया जा चुका है और 80 प्रतिशत जन शिकायत लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त कचरे का निपटारा और फाइलों की छंटाई कर 9,690 फाइलों को हटाया गया, जिससे 21,379 वर्ग फीट जगह खाली हुई। 375 के लक्ष्यों में से अब तक 159 स्वच्छता अभियान चलाए जा चुके हैं। इसकी प्रगति की प्रभावी निगरानी के लिए सीपीएसई के नोडल अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V122.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0027O6L.jpg

मेकॉन दिल्ली कार्यालय में जारी विशेष अभियान 4.0 के तहत वन स्टॉप सेंटर के पदाधिकारियों ने नालों की सफाई, घास काटने और स्वच्छता संबंधी अभियान चलाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003JKV1.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004WID8.jpg

पहले                             बाद में

भिलाई (सेल) में वन स्टॉप कार्यकर्ताओं ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करते हुए सड़कों, कार्यालय और उद्यान में सफाई अभियान चलाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005S1KB.jpg

एमएसटीसी ने अपने कर्मचारियों और जनता के बीच एससीडीपीएम 4.0 के महत्व के बारे में जागरूकता का प्रसार किया।

इस्पात मंत्रालय ने इस विशेष अभियान 4.0 के तहत अपनी इकाइयों में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पहल की हैं। सेल-भिलाई स्टील प्लांट ने श्रमदान गतिविधि के साथ अपने "स्वच्छता ही सेवा 2024" कार्यक्रम का समापन किया और सफाई मित्र कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, एमओआईएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में योगदान देते हुए श्रमदान सहित पर्यावरण के अनुकूल पहल करके नागपुर में बेहतर प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की गई ये गतिविधियाँ स्वच्छ और हरित भारत को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

Image

Image

Image

Image

***

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके/एसके




(Release ID: 2067320) Visitor Counter : 83


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Tamil