कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
एमसीए ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान निदेशकों द्वारा केवाईसी फाइलिंग में मजबूती देखी
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सितंबर 2024 तक दाखिल किए गए फॉर्म पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दाखिल किए गए 22.02 लाख फॉर्म से अधिक हो गए हैं
Posted On:
01 OCT 2024 10:05PM by PIB Delhi
एमसीए ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मजबूत निदेशक केवाईसी फाइलिंग देखी। 01 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के दौरान 22.98 लाख डीआईआर -3 केवाईसी फॉर्म दाखिल किए गए हैं, जबकि 01.04.2023 से 30.09.2023 की अवधि के दौरान 20.54 लाख फॉर्म दाखिल किए गए थे। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सितंबर 2024 तक दाखिल की गई फाइलिंग पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दाखिल की गई 22.02 लाख फॉर्म से अधिक है।
एमसीए लगातार एमसीए-21 पोर्टल पर हितधारकों के अनुभव को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है और व्यापार करने में आसानी तथा जीवन जीने में आसानी की दिशा में सक्रिय कदम उठा रहा है। हितधारकों की शिकायतों को कुशल निपटान के लिए देखने, आवश्यकता पड़ने पर व्यवस्थित समाधान सुझाने तथा एमसीए-21 पोर्टल पर अनुपालन के लिए हितधारकों को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है।
कंपनी (निदेशकों की नियुक्ति और योग्यता) नियम 2014 के नियम 12 ए के प्रावधानों के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति जो किसी वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को निदेशक पहचान संख्या रखता है, उसे तत्काल अगले वित्तीय वर्ष की 30 सितंबर को या उससे पहले डीआईआर-3 केवाईसी फॉर्म जमा करना होगा। इसके अलावा, जहां कोई व्यक्ति जिसने किसी पिछले वित्तीय वर्ष के संबंध में पहले से ही डीआईआर-3 केवाईसी जमा कर दिया है और बाद के किसी वित्तीय वर्ष के संबंध में डीआईआर-3 केवाईसी वेब जमा करता है, तो इसे उक्त वित्तीय वर्ष के लिए इस नियम के प्रावधानों का अनुपालन माना जाएगा।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एसएस
(Release ID: 2066607)
Visitor Counter : 30