इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत नई ईओआई पहल के साथ सुरक्षित और विश्वसनीय एआई के लिए प्रतिबद्ध है


एआई के माध्यम से समाज को सशक्त बनाना: इंडिया एआई मिशन ने विभिन्न विषयों में सुरक्षित और विश्वसनीय एआई विकास को बढ़ाने के लिए 8 परियोजनाओं का चयन किया

शीर्ष भारतीय संस्थान बाइअस मिटिगैशन, मशीन अनलर्निंग और गोपनीयता बढ़ाने वाली रणनीतियों के माध्यम से सुरक्षित और विश्वसनीय एआई को सक्षम बनाएंगे

Posted On: 16 OCT 2024 8:14PM by PIB Delhi

इंडिया एआई मिशन ने इंडिया एआई मिशन के सुरक्षित और विश्वसनीय एआई स्तंभ के तहत जारी रुचि पत्र (ईओआई) के तहत आठ जिम्मेदार एआई परियोजनाओं का चयन किया है। एआई के जिम्मेदार विकास, परिनियोजन और अभिग्रहण को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, चुनी हुई जिम्मेदार एआई परियोजनाओं में स्वदेशी उपकरणों और रूपरेखाओं का विकास, तथा नैतिक, पारदर्शी और भरोसेमंद के लिए दिशानिर्देश स्थापित करना शामिल है।
 

8 रणनीतिक परियोजनाओं के माध्यम से उत्तरदायी एआई को बढ़ावा देना

चूंकि एआई समाज के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त है, इसलिए भारत स्वदेशी शासन उपकरण, रूपरेखा और दिशा-निर्देश विकसित करने के लिए चुस्त तंत्र में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है जो भारतीय डेटासेट पर आधारित हैं और इसकी अनूठी चुनौतियों, अवसरों और डेटासेट को दर्शाते हैं। इस दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए, इंडिया एआई ने कई महत्वपूर्ण विषयों में जिम्मेदार एआई परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी की है। इनमें मशीन अनलर्निंग, सिंथेटिक डेटा जेनरेशन, एआई बाइअस मिटिगैशन, नैतिक एआई रूपरेखा, गोपनीयता बढ़ाने वाले उपकरण, व्याख्यात्मक एआई, एआई गवर्नन्स टेस्टिंग और एल्गोरिदम ऑडिटिंग उपकरण शामिल हैं।

प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, स्टार्ट-अप्स, शोध संगठनों और सिविल सोसाइटी से 2000 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए। प्रस्तावों के मूल्यांकन के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए एक बहु-हितधारक समिति बनाई गई, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न विषयों पर 8 परियोजनाओं का चयन किया गया।

चयनित परियोजनाओं का विवरण नीचे दिया गया है:-

क्रम संख्या

विषय का नाम

चयनित परियोजना का नाम

परियोजना का शीर्षक

1

मशीन अनलर्निंग

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

जनरेटिव फाउंडेशन मॉडल में मशीन अनलर्निंग

2

सिंथेटिक डेटा जनरेशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की

डेटासेट में बाइअस को कम करने के लिए सिंथेटिक डेटा उत्पन्न करने की विधि का डिजाइन और विकास; तथा उत्तरदायी एआई के लिए मशीन लर्निंग पाइपलाइन में बाइअस को कम करने के लिए रूपरेखा

3

एआई बाइअस मिटिगैशन रणनीति

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर

स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में बाइअस मिटिगैशन के लिए उत्तरदायी आर्टफिशल इन्टेलिजन्स का विकास

4

व्याख्या योग्य एआई फ्रेमवर्क

डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (डीआईएटी), पुणे, माइंडग्राफ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में।

सुरक्षा के लिए व्याख्यात्मक और गोपनीयता संरक्षण एआई को सक्षम करना

5

गोपनीयता बढ़ाने की रणनीति

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-धारवाड़, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली और दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) के साथ साझेदारी में।

मजबूत गोपनीयता-संरक्षण मशीन लर्निंग मॉडल

6

एआई नैतिक प्रमाणीकरण ढांचा

इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) के साथ साझेदारी में

निष्पक्ष: एआई मॉडल की निष्पक्षता का आकलन करने के लिए उपकरण

7

एआई एल्गोरिदम ऑडिटिंग टूल

सिविक डेटा लैब्स

परखएआई - सहभागी एल्गोरिथमिक ऑडिटिंग के लिए एक ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क और टूलकिट

8

एआई गवर्नेंस परीक्षण ढांचा

दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी) के साथ साझेदारी में अमृता विश्व विद्यापीठम

ट्रैक-एलएलएम, पारदर्शिता, जोखिम मूल्यांकन, संदर्भ और बड़े भाषा मॉडल के लिए ज्ञान



इंडियाएआई मिशन के माध्यम से एआई में भारत के नेतृत्व को आगे बढ़ाना

 

यह पहल समावेशी विकास के लिए एआई का लाभ उठाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (डीआईसी) के तहत एक आईबीडी (स्वतंत्र व्यापार प्रभाग) इंडियाएआई, इंडियाएआई मिशन की कार्यान्वयन एजेंसी है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में एआई के लाभों का लोकतंत्रीकरण करना, एआई में भारत के वैश्विक नेतृत्व को मजबूत करना, तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और एआई का नैतिक और जिम्मेदार उपयोग सुनिश्चित करना है।

********

एमजी/आरपीएम/केसी/एनके


(Release ID: 2066337) Visitor Counter : 48


Read this release in: English , Urdu