श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. मनसुख मांडविया ने सामाजिक सुरक्षा उपायों पर चर्चा के लिए प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन के साथ बैठक की अध्यक्षता की


गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभ प्रदान करने हेतु रूपरेखा विकसित करने के लिए समिति का गठन किया गया है: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सफल परीक्षण चरण के बाद ई-श्रम पोर्टल पर जल्द ही एग्रीगेटर मॉड्यूल को लॉन्च किया जाएगा

Posted On: 17 OCT 2024 7:45PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान  केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे, श्रम एवं रोजगार सचिव और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001CL2M.jpg

चर्चा का मुख्य विषय प्लेटफॉर्म श्रमिकों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का समाधान करना तथा इस उभरते कार्यबल को आवश्यक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास थे।

डॉ. मांडविया ने प्लेटफॉर्म कर्मियों के संगठनों से सीधे इनपुट प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया, ताकि उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए मजबूत और व्यापक तंत्र विकसित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री ने प्लेटफॉर्म कर्मियों के कल्याण की सिफारिश करने में विभिन्न संगठनों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार इन श्रमिकों को मौजूदा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से कई उपाय तलाश रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002OEIK.jpg

केंद्रीय मंत्री ने प्लेटफॉर्म कर्मियों के लिए सुरक्षा उपाय स्थापित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म क्षेत्र में अपने योगदान के माध्यम से अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने घोषणा की कि मंत्रालय द्वारा 'गिग और प्लेटफॉर्म कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभ प्रदान करने की रूपरेखा' विकसित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य सभी संबंधित हितधारकों की राय जानकर उसे एकत्र करना है।

ई-श्रम पोर्टल का जिक्र करते हुए हुए डॉ. मांडविया ने पोर्टल पर प्लेटफॉर्म श्रमिकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। उन्होंने प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए जारी किए गए परामर्श का उल्लेख किया और बताया कि प्रमुख एग्रीगेटर्स के साथ परीक्षण चरण पूरा हो चुका है और मंत्रालय द्वारा जल्द ही एग्रीगेटर मॉड्यूल लॉन्च किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ZGPR.jpg

 

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री, सुश्री शोभा करंदलाजे ने इस बात पर जोर दिया कि सभी प्लेटफॉर्म श्रमिकों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल पर जरूर हो, ताकि उन्हें मिलने वाले सामाजिक सुरक्षा लाभ सुनिश्चित किए जा सकें।

बैठक में देशभर के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्लेटफॉर्म वर्कर्स एसोसिएशन ने हिस्सा लिया। बैठक में राजस्थान, असम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, झारखंड, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर ने व्यक्तिगत रूप के साथ- साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी हिस्सा लिया। एसोसिएशनों ने प्लेटफॉर्म श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित करने के लिए अपने बहुमूल्य इनपुट और सुझाव दिए। बैठक में हुई चर्चाओं से नीति निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है, जिससे प्लेटफॉर्म श्रमिकों के हितों की रक्षा हो सकेगी और इससे उन्हें उनके पेशेवर प्रयासों में स्थिरता और समर्थन मिलेगा।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/केजे


(Release ID: 2065933) Visitor Counter : 183


Read this release in: English , Urdu