संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
टीसीआईएल ने 15 अक्टूबर 2024 को मनाया 46वां स्थापना दिवस
Posted On:
16 OCT 2024 6:49PM by PIB Delhi
टेलीकम्यूनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल), सार्वजनिक क्षेत्र के एक प्रमुख उपक्रम, ने 15 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के स्कोप कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक शानदार समारोह में अपना 46वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह में उद्योग जगत के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों, टीसीआईएल के पूर्व सीएमडी/निदेशकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
समारोह की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद गणेश वंदना का पाठ हुआ। टीसीआईएल की यात्रा को दर्शाती एक ऑडियो-वीडियो फिल्म का प्रदर्शन हुआ जिसमें दूरदराज के क्षेत्रों में संचार बुनियादी ढांचे के निर्माण से लेकर 80 से अधिक देशों में आधुनिक दूरसंचार के क्षेत्र में अग्रणी बनने तक का सफर दिखाया गया।
टीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार ने मुख्य संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने कंपनी की सफलता में अटूट समर्पण और योगदान के लिए कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। एक विशेष प्रस्तुति में, श्री कुमार ने 1978 में अपनी स्थापना के बाद से टीसीआईएल की उल्लेखनीय यात्रा को उजागर किया। उन्होंने सरकार के 'मेक इन इंडिया' विजन के साथ टीसीआईएल के रणनीतिक रूप से जुड़ने और अपनी सेवाओं का वैश्विक स्तर पर विस्तार करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर बल दिया। टीसीआईएल के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन, जिसमें सरकार को भुगतान किया गया कुल लाभांश ₹4,055.69 करोड़ शामिल है, को भी बताया गया।
टीसीआईएल के पूर्व सीएमडी श्री ए.एस. बंसल ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बीएचएल में निवेश करने के निर्णय और टीसीआईएल भवन के निर्माण के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
श्री सुरजीत मंडल, निदेशक (वित्त), ने टीसीआईएल की मजबूत वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी साझा की, साथ ही यह बताया कि कंपनी ने 2023-24 में ₹2,557.94 करोड़ का परिचालन राजस्व प्राप्त किया, जो डीपीई लक्ष्य से अधिक है। उन्होंने पिछले चार वर्षों में राजस्व और परिचालन मार्जिन में प्रभावशाली वृद्धि पर प्रकाश डाला।
श्री डी. पोर्पथासेकरण, निदेशक (तकनीकी), ने टीसीआईएल के विविधीकरण और दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह से परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने सऊदी अरब, कुवैत, ओमान, मॉरीशस, नेपाल और कई अफ्रीकी देशों में कंपनी की चल रही परियोजनाओं का उल्लेख किया।
श्री अरुण कुमार चौबे, निदेशक (परियोजनाएं), ने डेटा सेंटर, साइबर सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और दूरसंचार जैसी प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में साल्यूशन डिजाइन के लिए इन-हाउस विशेषज्ञता विकसित करने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में अन्य उल्लेखनीय आकर्षणों में श्री प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी और श्री रोहित वासवानी, स्वतंत्र निदेशक के संबोधन शामिल थे।
सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक इकाइयों/व्यक्तियों द्वारा योगदान की पहचान के लिए स्थापित वित्त वर्ष 2023-24 के लिए "वार्षिक पुरस्कारों" के विजेताओं को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर, एलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से, भारत के डिजिटल बुनियादी ढांचे के सपनों में टीसीआईएल के योगदान को मनाने के लिए एक स्मारिका जारी की गई। इस अवसर पर टीसीआईएल के मानव संसाधन मैनुअल का अद्यतन संस्करण भी जारी किया गया। इस दिवस पर मधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का समापन एलेट्स टेक्नोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक-सीईओ डॉ. रवि गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/
(Release ID: 2065591)
Visitor Counter : 127