कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री श्री जयंत चौधरी ने विशाखापत्तनम के एएमटीजेड परिसर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान विस्तार केंद्र का उद्घाटन किया


डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की 93वीं जयंती एएमटीजेड में मंत्री की उपस्थिति में मनाई गई

Posted On: 15 OCT 2024 6:03PM by PIB Delhi

आंध्र प्रदेश में कौशल की कमी को दूर करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल टेक ज़ोन (एएमटीजेड) परिसर में एक नए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) एंक्सटेंशन सेंटर का उद्घाटन किया और केंद्र में उपस्थित उम्मीदवारों से बातचीत की। यह पहल आंध्र प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए और अधिक अवसर पैदा करने और रोज़गार के अवसरों का विस्तार करने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

 

श्री जयंत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सटेंशन सेंटर 2024-25 शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाली शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन (सीएसए) में प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा कार्यान्वित उन्नत व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत कंप्यूटर के विभिन्न एप्लिकेंशन्स पर अल्पकालिक पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा। यह कौशल विकास को आगे बढ़ाने और स्थानीय कार्यबल को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एएमटीजेड परिसर में स्थित एनएसटीआई एक्सटेंशन सेंटर में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए कंप्यूटर प्रयोगशाला और सुसज्जित कक्षाएं हैं। एएमटीजेड द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए जाने वाले छात्रावास बाहरी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं, साथ ही परिसर में सभी छात्रों के लिए मेस की सुविधा भी उपलब्ध है।

श्री चौधरी ने राज्य सरकार के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में कौशल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "यह पहल स्थानीय लोगों को बेहतर आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करने में मदद करेगी।"

कार्यक्रम के दौरान, श्री चौधरी ने दिवंगत राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी, जिसे संस्थान में मनाया जा रहा था। उन्होंने विज्ञान और शिक्षा में डॉ. कलाम के अपार योगदान के बारे में बात की, कौशल विकास और नवाचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के उनके दूरदर्शी प्रयासों पर जोर दिया।

 

एनएसटीआई एक्सटेंशन सेंटर की स्थापना आर्थिक विकास को समर्थन देने तथा कार्यबल की रोजगार क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एएमटीजेड के प्रबंध निदेशक डॉ. जितेंद्र शर्मा ने एक्सटेंशन सेंटर के निर्बाध संचालन के लिए पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में प्रशिक्षण महानिदेशक सुश्री त्रिशालजीत सेठी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले अविभाजित राज्य में तीन एनएसटीआई संचालित थे- एनएसटीआई विद्यानगर, एनएसटीआई रामंतपुर और एनएसटीआई फॉर विमेन- हालांकि, विभाजन के बाद सभी तेलंगाना में ही रहे, जिससे आंध्र प्रदेश के कौशल विकास बुनियादी ढांचे में एक अंतर पैदा हो गया। यह नया एक्सटेंशन सेंटर उस अंतर को पाटने का प्रयास है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/वीएस/डीके


(Release ID: 2065194) Visitor Counter : 129


Read this release in: English , Urdu