शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यूएस इंडिया रणनीतिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित अनौपचारिक चर्चा भाग लिया

Posted On: 14 OCT 2024 9:55PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडिया लीडरशिप सम्मिट 2024 के तहत यूएस इंडिया स्ट्रेटिजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया। उनके साथ लिंक्डइन के सीईओ श्री रायन रॉजलैंस्की और पेस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष श्री मार्विन क्रिसलोव भी शामिल हुए।

Image

इस अवसर पर श्री प्रधान ने कहा कि ऐसे में जब, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष होने जा रहे हैं, भारत नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने, भारतीय भाषाओं को सीखने और अनुसंधान एवं रोजगार में योग्यता कौशल को बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व प्रोत्साहन दे रहा है। उन्होंने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में भारत की प्रगति पर अपने विचार साझा किए, जो शिक्षार्थियों को योग्यता और ज्ञान आधारित उद्यमों की ओर ले जा रहा है। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि भारत भविष्य की पीढ़ी के वैश्विक नागरिकों के लिए नए अवसरों को किस प्रकार इस्तेमाल कर सकता है।

श्री प्रधान ने आगे कहा कि वैश्विक चुनौतियों को हल करने के लिए दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है और इसमें भारत अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में परिसर स्थापित करने के लिए दरवाजे खोलने से लेकर, डिग्रियों के स्थान पर योग्यता को प्राथमिकता देने के पैमानों की ओर बढ़ने तक, भारत अपने समाज की आकांक्षाओं को पूरा करेगा और दुनिया के लिए विकास का इंजन बनेगा।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस


(Release ID: 2064922)
Read this release in: English , Urdu