नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरई क्षेत्र आने वाले वर्षों में भारतीय बिजली उद्योग पर प्रभुत्‍व के लिए तैयार: एमएनआरई सचिव श्री प्रशांत कुमार सिंह

Posted On: 14 OCT 2024 8:30PM by PIB Delhi

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र भारतीय बिजली उद्योग पर प्रभुत्‍व के लिए तैयार है। वह 2047 तक भारतीय विद्युत क्षेत्र परिदृश्य पर विचार-मंथन सम्मेलन में बोल रहे थे। इसका आयोजन  केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने नई दिल्ली में किया। उन्होंने कहा कि  आरई क्षमता 2014 में 76 गीगावॉट थी जो अब लगभग 210 गीगावॉट है, और 2030 तक 500 गीगावॉट हासिल करना पहुंच के भीतर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001XO8O.jpg

श्री प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आरई में इस वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा सौर क्षेत्र से आएगा। सौर क्षमता 2014 में मात्र 2.6 गीगावॉट से बढ़कर आज प्रभावशाली 91 गीगावॉट हो गई है।  अनुमानों से संकेत मिलता है कि 2030 तक यह 300 गीगावॉट के करीब पहुंच सकती है। पीएम सूर्य घर और पीएम कुसुम जैसी पहल इस मांग को बढ़ा रही हैं, जो विनिर्माण क्षमताओं में तेजी से प्रगति के कारण पूरी की जा रही है। सौर ऊर्जा मॉड्यूल विनिर्माण 2014 में 2 गीगावॉट था, जो बढ़कर 60 गीगावॉट हो गया है और 2030 तक 100 गीगावॉट को पार करने की उम्मीद है।

श्री प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि सौर सेल विनिर्माण क्षेत्र 2014 में 1 गीगावॉट था जो उत्कृष्ट वृद्धि के साथ आज अनुमानित 8-10 गीगावॉट तक पहुंच गया है। मार्च 2025 के अंत तक इसके 20 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है।  इसके 2030 तक 70 गीगावॉट से अधिक होने की आशा है।  2014 और 2023 के बीच आरई क्षेत्र में कुल निवेश 8.5 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एमएनआरई के हालिया रीइन्वेस्ट इवेंट में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों ने 2030 तक आरई परियोजनाओं के समर्थन में 25 लाख करोड़ रुपए की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।

सचिव श्री पी.के. सिंह ने आरई क्षेत्र में उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन जैसी पहल के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने उद्योग जगत से देश में हरित हाइड्रोजन क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया। भारत ने 15 गीगावॉट इलेक्ट्रोलाइज़र क्षमता स्थापित करने के साथ-साथ 2030 तक 7.7 मीट्रिक टन हरित हाइड्रोजन का लक्ष्य रखा है। श्री सिंह ने राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला के संदर्भ सौर सेल के विकास पर प्रकाश डालते हुए अनुसंधान और विकास में प्रगति का भी उल्लेख किया जो इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

2047 तक भारतीय विद्युत क्षेत्र परिदृश्य पर विचार-मंथन सम्मेलन का उद्घाटन आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। केंद्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद वाई नाइक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कॉन्क्लेव में नीति निर्माता, नेता, मंत्री, केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग विशेषज्ञ, विशिष्ट अतिथि और अन्य हितधारक शामिल हैं। इस आयोजन का उद्देश्य टिकाऊ और लचीले बिजली क्षेत्र की दिशा में ज्ञान के आदान-प्रदान, नेटवर्किंग और सहयोग के लिए अनूठा मंच प्रदान करना है।

*****

एमजी/आरपीएस/केसी/पीके


(Release ID: 2064883) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu