कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की
Posted On:
09 OCT 2024 7:51PM by PIB Delhi
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली से मुलाकात की और भारत तथा इटली के कृषि क्षेत्र में सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भारत और इटली के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को रेखांकित करते हुए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी जैसे आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग की महत्वपूर्ण क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों देशों के बीच मौजूदा समझौता ज्ञापन (एमओयू) का लाभ उठाते हुए विशेष रूप से नियमित संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठकों के माध्यम से सहयोग को और मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने इतालवी कंपनियों के लिए भारत के फूड पार्कों सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की ओर भी ध्यान दिलाया।
दोनों पक्षों ने पौधों की किस्म की सुरक्षा और बीज क्षेत्र, कृषि अनुसंधान और शिक्षा, भौगोलिक सूचनाओं की सुरक्षा, जैविक और प्राकृतिक खेती, कृषि में नवीन प्रौद्योगिकियों के अनुप्रयोग, भारतीय प्रवासी श्रमिकों के लिए कौशल विकास और उद्योग संपर्क को बढ़ावा देने पर तकनीकी और कानूनी सहयोग सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व की पहचान की।
बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों और कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/वीके/एसके
(Release ID: 2063819)
Visitor Counter : 84