उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को पूरा किया
Posted On:
04 OCT 2024 6:27PM by PIB Delhi
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने 02.10.2024 को “स्वच्छ भारत दिवस” के उत्सव के साथ “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सफाई मित्र पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग हैं और जिस संगठन में वे काम करते हैं, उसके कर्मचारियों को एक स्वस्थ एवं स्वच्छ कार्य वातावरण प्रदान करते हैं। कार्यालय को स्वच्छ बनाए रखने में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता प्रदान करते हुए, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने उस दिन सफाई मित्रों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई), हापुड़ ने एक सीटीयू (ब्लैक स्पॉट) में स्वच्छ भारत दिवस मनाया, जिसकी पहचान एसएचएस 24 अभियान के दौरान की गई और उसकी सफाई की गई। प्रभारी निदेशक ने सफाई मित्रों को माला पहनाकर, शॉल देकर और सुरक्षा उपकरण भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में स्वच्छ भारत दिवस समारोह का आयोजन और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया
भारतीय खाद्य निगम और इसके क्षेत्रीय/ आंचलिक कार्यालयों में 02.10.2024 को आयोजित की गई गतिविधियां
भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय में 02.10.2024 को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का समापन समारोह मनाया और सफाई कार्मियों को उपहारों/ पुरस्कारों से सम्मानित किया
मुख्यालय में जीएम के नेतृत्व में अधिकारियों और एफसीआई मुख्यालय के अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के भाग के रूप में नई दिल्ली के सिकंदरा लेन में एक सीटीयू को रूपांतरित किया, जिससे इस क्षेत्र को एक नया और पुनर्जीवन प्राप्त हुआ
02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में एफसीआई, क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्व) ने गांधी जयंती मनाई और एक सीटीयू साइट को रूपांतरित किया। सफाई कर्मियों को इस परोपकारी काम के लिए उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उपहार देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, रांची में उत्साहपूर्वक गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक (क्षेत्रिय) ने सफाई कार्मियों को उपहार/ पुरस्कार प्रदान किया। चिन्हित सीटीयू स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया
केंद्रीय भंडारण निगम और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में गतिविधियां
सीडब्ल्यूसी कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित गतिविधियों की झलकियां
क्षेत्रीय कार्यालय, कोच्चि ने सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सफाई कर्मियों और सहायकों को सम्मानित किया। स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत एक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सीडब्ल्यूसी, कांजीकोडे के एक स्कूल में भी चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु में सफाई मित्र सुरक्षित शिविर के अंतर्गत सफाई कर्मियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया
क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ में स्वच्छ भारत दिवस समारोह के अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण किया गया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देने के लिए सफाई कर्मियों और उनके सहायकों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए परिमल गार्डन में कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, उसी स्थान पर एक फोटो बूथ स्थापित किया गया। अहमदाबाद क्षेत्र के कई गोदामों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक समर्पित पहल आयोजित की गई।
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ने मिलकर कैंपस और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।
.
सीडब्ल्यूसी क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी ने गांधी जयंती के अवसर पर दिघोलीपुखुरी में वॉकथॉन का आयोजन किया और #स्वच्छताहीसेवा2024 को बढ़ावा दें! आइए अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखें! को बढ़ावा दिया।
क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई में एसएचएस 2024 का समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिस दौरान राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यालय के कर्मचारियों ने श्रमदान में भी अपना योगदान दिया, इस दौरान कार्यालय और उसके परिसर की सफाई की गई।
सीडब्ल्यू, कोल्हापुर, आईसीडी पुणे और आईसीडी वरणा, गोवा में भी एसएचएस 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, सभी कर्मचारियों ने कार्यालय और उसके परिसर की सफाई के लिए श्रमदान में हिस्सा लिया।
क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल में क्षेत्रीय प्रबंधक की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सफाई कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के अंदर और बाहर पार्किंग क्षेत्र में सफाई की। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।
आरडब्ल्यूसी कुडलनगर में सामुदायिक स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक स्वच्छता विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मदुरै अनय्यूर अनुभाग से नगरपालिका सफाई कर्मी एकत्रित हुए। टर्मिनल मैनेजर द्वारा सुरक्षा रखरखाव पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्लास्टिक कचरे में कमी लाने के लिए शहर के लोगों को शिक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
विभिन्न प्रकार के कचरे सहित अपशिष्ट पृथक्करण प्रक्रिया के दौरान दस्ताने के महत्व पर बल दिया गया। सफाई कर्मियों की समर्पित सेवा की सराहना की गई और आभार व्यक्त करने के लिए स्व-सफाई वस्तुओं के साथ जूट बैग वितरित किए गए।
कई दिनों तक आयोजित की गई गतिविधियों के बाद, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और उसके पीएसयू/अधीनस्थ और संलग्न कार्यालय ने 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी के कथन 'स्वच्छता ईश्वर भक्ति के बाद आती है' को याद करते हुए स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का समापन किया। महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत की श्रद्धांजलि अर्पित करने में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके
(Release ID: 2062233)
Visitor Counter : 96