वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वस्‍त्र मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 449 कार्यक्रमों का किया सफलतापूर्वक आयोजन; अभियान में 23,000 से अधिक लोग हुए शामिल

Posted On: 04 OCT 2024 6:22PM by PIB Delhi

वस्‍त्र मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्रालय के तहत संगठनों द्वारा 449 गतिविधियां पूरी की गईं । अभियान में 23,000 से अधिक लोग शामिल हुए।

स्वच्छता में जन भागीदारी

वस्‍त्र मंत्रालय ने स्वच्छता प्रतिज्ञा के साथ अभियान की शुरुआत की। इसमें स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों को एकत्रित करने और संवेदनशील बनाने के लिए स्वच्छता अभियान, सेल्फी पॉइंट की स्थापना, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता और साइबर स्वच्छता पर कार्यशाला जैसी विभिन्न गतिविधियाँ की गईं। महिला कर्मचारियों के लिए मंत्रालय में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001587Z.jpg 

सभी संगठनों ने छात्रों, जनता, उद्योगों के हितधारकों और गैर सरकारी संगठनों तक पहुंच बनाने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। लोगों को बड़े पैमाने पर स्वच्छता में भाग लेने और योगदान देने के लिए शामिल किया गया था। बड़े पैमाने पर जन भागीदारी से कुल 269 कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देने के लिए कलात्मक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुल 49 सांस्कृतिक कार्यक्रम (कार्यशालाएँ, संगीत, गायन, नृत्य प्रदर्शन, फिल्म स्क्रीनिंग और अन्य) एनआईएफटी  परिसरों और कार्यालयों में आयोजित किए गए थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ITDQ.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039QZP.jpg

वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशन

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने स्किट/नुकड़ नाटक/रील प्रतियोगिताओं का आयोजन करके परिसरों में स्वच्छता और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने में सक्रिय रूप से भाग लिया । वेस्ट-टू-आर्ट इंस्टॉलेशन को कचरे की सामग्री से कुशलतापूर्वक तैयार किया गया।

WhatsApp Image 2024-09-20 at 3.55.54 PM(1).jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005KD6I.jpg

एक पेड़ माँ के नाम

इस अभियान को भी मौजूदा स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ विलय कर दिया गया है, अभियान की शुरुआत के बाद से मंत्रालय के तहत संस्थानों  द्वारा नागरिक समाज और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से देश भर में 2761 पौधे लगाए गए हैं। एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत 44 संगठनों ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाए।

क्लीनलीनेस टार्गेट यूनिट्स (सीटीयू), विशिष्ट टार्गेट यूनिट्स में समयबद्ध बदलाव और समग्र स्वच्छता पर केंद्रित हैं।

आस-पास के कार्यालयों में 74 ब्लैक स्पॉट्स को साफ और पुनर्निर्मित किया गया है और समुद्र तटों, पार्कों, गोदामों, जल निकायों और अन्य सहित सार्वजनिक स्थानों पर 61 सामूहिक स्वच्छता अभियान (श्रमदान गतिविधियाँ) आयोजित किए गए हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/6666666666666663GOZ.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007S1P9.jpg

प्रभादेवी तट की कपड़ा समिति के कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई

 

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

कपड़ा मंत्रालय ने मंत्रालय के सफाई मित्रों / हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था। 30 सफाई मित्रों को स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान की गई। कपड़ा मंत्रालय के कार्यालयों में इसी तरह की गतिविधियाँ आयोजित की गई थीं। जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और मास्क एवं सैनिटाइजर के वितरण के लिए विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय, कपड़ा आयुक्त कार्यालय, कपड़ा समिति, कॉटन कारपोरेशन आफ इंडिया और एनआईएफटी  में 45 ऐसे शिविर आयोजित किए गए थे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image008NR00.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009BU70.jpg

स्वच्छता ही सेवा 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता दिवस के समारोह के साथ संपन्न हुआ। सफाई मित्रों को उनके योगदान के लिए सम्मानित और सराहा गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान की प्रगति की नियमित रूप से निगरानी की गई और अपने संबंधित प्रभागों/ विभागों / संगठनों का दौरा किया गया। सभी संस्थानों ने सावधानीपूर्वक सफाई की और कार्यस्थलों को सुंदर बनाने के लिए कदम उठाए। कार्यालय परिसर में पौधे लगाए गए, दीवारों पर पेंटिंग की गई, क्षति की मरम्मत की गई और कार्यालय स्थान को और अधिक सुखद बनाने के लिए इसी तरह की कई गतिविधियाँ की गईं।

यह आयोजन सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी के साथ एक बड़ी सफलता रही। सरकारी अधिकारी, बुनकर, कारीगर, छात्र, नागरिक समाज, गैर सरकारी संगठन, सफाई मित्र और कपड़ा उद्योग के पूरे क्षेत्र में शामिल अन्य ने भाग लिया।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके




(Release ID: 2062193) Visitor Counter : 67


Read this release in: English , Urdu