महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के नए कार्यालय परिसर का दौरा किया और "स्वच्छता ही सेवा 2024" अभियान का शुभारंभ किया

Posted On: 04 OCT 2024 3:52PM by PIB Delhi

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) के नये कार्यालय परिसर का दौरा किया। उन्होंने सीएआरए के बुनियादी ढांचे और परिचालन में सुधार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया जो देश भर में बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री के "स्वच्छ भारत अभियान" के दृष्टिकोण के अनुरूप, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सीएआरए परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का भी शुभारंभ किया। यह पहल स्वच्छ, हरित भारत के लिए सरकार की महत्वाकांक्षा को दर्शाती है। इस अभियान के दौरान एक एकड़ भूमि को साफ करते हुए, लगभग 1 टन कचरा हटाया गया। यह पहल प्रधानमंत्री के "स्वच्छ और हरित ग्रह" के आह्वान के अनुरूप है जो स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामाजिक जुड़ाव और जागरूकता को बढ़ावा देता है और सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करता है।

इस अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, इसमें 7 अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए, जो आशा, विकास और स्वच्छ भविष्य का प्रतीक हैं। यह प्रयास न केवल बाल कल्याण के लिए बल्कि एक स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल समाज को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सीएआरए और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें गोद लेने की प्रक्रिया और बाल कल्याण से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री अनिल मलिक और सीएआरए तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

उन्होंने देश भर में कमजोर बच्चों के कल्याण के लिए कुशल प्रणालियों के महत्व को दोहराया। प्रधानमंत्री के "भारत भ्रमण" के दृष्टिकोण के अनुरूप - भारतीयों को प्रोत्साहित करने, देश में टिकाऊ पर्यटन और विरासत के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने करने पर जोर दिया।

"स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ और सीएआरए के नए कार्यालय का दौरा, देश में बच्चों के लिए एक उज्जवल भविष्य को साकार करने और एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत में योगदान देने की दिशा में मंत्रालय की यात्रा में एक और कदम है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2061996) Visitor Counter : 194


Read this release in: English , Urdu , Tamil