कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण के दौरान गतिविधियाँ

Posted On: 03 OCT 2024 5:30PM by PIB Delhi

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा विशेष अभियान 4.0 शुरू किया गया था। इसे दो चरणों में, अर्थात् 16 से 30 सितंबर 2024 तक प्रारंभिक चरण और 2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक मुख्य चरण के रूप में  लागू किया जा रहा है।

तैयारी चरण के लिए इस विभाग के नोडल अधिकारी की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है।  इस विभाग के सभी प्रभागों और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सभी अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और प्राधिकरणों के लिए नोडल कार्यालय भी नियुक्त किए गए हैं।

तैयारी चरण के दौरान, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सभी प्रभागों और अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और प्राधिकरणों के नोडल अधिकारियों को लंबित मामलों की पहचान करने और स्वच्छता स्थलों, स्थल प्रबंधन, निपटान के संबंध में दिए गए लक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके अंतर्गत कबाड और अनावश्यक वस्तुओं का निपटान, सांसदों, राज्य सरकारों से संदर्भों का निपटान, अंतर-मंत्रालयी संदर्भ, संसद आश्वासन, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) संदर्भ, सार्वजनिक शिकायतें और इसकी अपीलें तथा रिकॉर्ड प्रबंधन आदि शामिल हैं।

16 से 30 सितंबर, 2024 तक तैयारी चरण के दौरान, विशेष अभियान 4.0 के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के विभिन्न प्रभागों और इसके अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और प्राधिकरणों के संबंध में निम्नलिखित मापदंडों/लक्ष्यों की पहचान की गई है:

क्रम संख्या

मापदंड

लक्ष्य

  1.  

स्वच्छता अभियान स्थलों की संख्या

1172

  1.  

सांसदों से लंबित संदर्भों की संख्या

44

  1.  

राज्य सरकारों से लंबित संदर्भों की संख्या

06

  1.  

लंबित संसदीय संदर्भ

15

  1.  

लंबित प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) संदर्भ

01

  1.  

सरलीकरण के लिए पहचाने जाने वाले नियमों/प्रक्रियाओं की संख्या

01

  1.  

लंबित लोक शिकायतें

4702

  1.  

लंबित लोक शिकायत अपीलों की संख्या

284

  1.  

समीक्षा की जाने वाली फ़ाइलों की संख्या

43040

  1.  

समीक्षा की जाने वाली -फ़ाइलों की संख्या

1050

 

मुख्य चरण आज यानी 03.10.2024 से शुरू हुए

इस विभाग ने स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान में भी भाग लिया, जिसमें स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 के अंतर्गत लगभग 930 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में से, 645 से अधिक उप-कार्यक्रम "स्वच्छता में जन भागीदारी" घटक के अंतर्गत आयोजित किए गए थे। देश भर में, 63 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) की पहचान की गई और इन 63 स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) के अंतर्गत, स्वच्छता लक्षित एकाई के अंतर्गत 258 स्थानों पर श्रमदान और सफाई अभियान चलाया गया। 29 सफाई मित्र सुरक्षा शिविर भी इस दौरान आयोजित किये गये। 

2 अक्टूबर, 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर, इस विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत अधीनस्थ/संलग्न कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान (पीएसयू), स्वायत्त निकायों और प्राधिकरणों में श्रमदान और स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया था।

उत्तर पूर्वी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बिश्वनाथ चारियाली, जिला: बिश्वनाथ, असम में श्रमदान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

टिड्डी सह आईएमपी केंद्र, नागौर, राजस्थान में श्रमदान और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक कार्यान्वयन चरण में, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत सभी प्रभागों/अनुभागों और बाहरी/क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विशेष अभियान 4.0 के तैयारी चरण के दौरान पहचाने गए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी ईमानदार और समर्पित प्रयास किए जाएंगे।

*****

एमजी/आरपी/केसी/एमकेएस



(Release ID: 2061618) Visitor Counter : 67


Read this release in: English , Urdu