पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

पंचायती राज मंत्रालय और उन्नत भारत अभियान ने ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और स्थातयी विकास लक्ष्यों को स्थानीय बनाने के लिए हाथ मिलाया

Posted On: 01 OCT 2024 8:05PM by PIB Delhi

एक परिवर्तनकारी साझेदारी में, पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) और उन्नत भारत अभियान (यूपीए) जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत करने और स्‍थायी विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को स्थानीय बनाने में मदद करने के लिए एक साथ आए हैं। यूबीए के लिए राष्ट्रीय समन्वय संस्थान के रूप में आईआईटी दिल्ली के नेतृत्व में यह सहयोग एक तालमेलपूर्ण संबंध की कल्पना करता है, जहाँ 3,822 से अधिक भाग लेने वाले संस्थानों के लगभग 15000 छात्र वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपनी ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (जीपीडीपी) को आकार देने और लागू करने के लिए ग्राम पंचायतों (जीपी) के साथ मिलकर काम करते हैं। उन्नत भारत अभियान के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) के ये छात्र पंचायती राज मंत्रालय की सबकी योजना सबका विकास पहल के हिस्से के रूप में 2 अक्टूबर 2024 को पंचायत विकास योजनाओं को आकार देने के लिए विशेष ग्राम सभाओं में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य अकादमिक शिक्षा को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के साथ जोड़ना है। 2 अक्टूबर, 2024 को शुरू होने वाला पीपुल्स प्लान कैंपेन (पीपीसी) छात्रों को जमीनी स्तर पर शासन में खुद को शामिल करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

ये छात्र देश भर में विशेष ग्राम सभाओं में भाग लेंगे, अपने तकनीकी कौशल, डेटा संग्रह विशेषज्ञता और नियोजन प्रक्रिया में नए, अभिनव दृष्टिकोण लाएंगे। यह "लैब टू फील्ड" दृष्टिकोण रचनात्मकता को बढ़ावा देने, ग्रामीण नियोजन में युवा ऊर्जा को भरने और छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अमूल्य व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह पहल "न्यू इंडिया" (नया भारत) विजन के अनुरूप है और "आत्मनिर्भर भारत" और "विकसित भारत" जैसे सरकारी कार्यक्रमों का समर्थन करती है, जो एक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यूबीए और एमओपीआर के बीच सहजीवी संबंध एक आदान-प्रदान की अनुमति देता है जहां छात्रों को वास्तविक दुनिया के शासन के संपर्क से लाभ होता है, ग्रामीण चुनौतियों और स्थानीय शासन की पेचीदगियों की गहरी समझ हासिल होती है, जबकि पंचायतों को अपने विकास एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक पेशेवर समर्थन प्राप्त होता है।

यह सहयोग सुनिश्चित करता है कि जीपीडीपी न केवल समुदायों की वास्तविक जरूरतों को दर्शाता है, बल्कि अभिनव, टिकाऊ और रचनात्मक समाधानों से भी समृद्ध है, जिन्हें विकसित करने में ये छात्र मदद करते हैं। यह “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” मंत्र के मूल को दर्शाता है, जो सामूहिक प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुए समावेशी, भागीदारीपूर्ण विकास की आवश्यकता पर जोर देता है।

ये छात्र ग्राम पंचायतों को नियोजन और कार्यान्वयन के चरणों में सहयोग देंगे, निरंतर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और स्थानीय चुनौतियों के लिए नए-पुराने समाधान पेश करेंगे। यह पहल नेताओं की नई पीढ़ी के लिए शासन में सक्रिय रूप से भाग लेने, अपने शैक्षणिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों पर लागू करने का अवसर प्रदान करती है। ऐसा करके, वे ग्रामीण विकास के अधिक समावेशी और दूरदर्शी मॉडल में योगदान देते हैं।

इस सहयोगात्मक प्रयास के माध्यम से, एमओपीआर और यूबीए का लक्ष्य जमीनी स्तर पर शासन का एक स्थायी मॉडल बनाना है जो सहभागी, समावेशी और अभिनव हो। इस साझेदारी से एक नए युग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है जहाँ शिक्षा व्यवहार से मिलती है, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र न केवल सिद्धांत सीखें बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन की शासन चुनौतियों पर लागू करें, इस प्रक्रिया में ग्रामीण भारत के भविष्य को आकार दें।

यह पहल एसडीजी को स्थानीय बनाने के लिए पंचायती राज मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है, यह सुनिश्चित करते हुए कि जमीनी स्तर पर विकास स्थानीय समुदायों की आकांक्षाओं और युवा दिमागों द्वारा प्रदान किए गए अभिनव समाधानों में निहित है। यह भारत में शासन के भविष्य की एक झलक पेश करता है - जहाँ कक्षा और समुदाय के बीच की रेखाएँ धुंधली हो जाती हैं, और राष्ट्र ज्ञान और नवाचार द्वारा सशक्त होकर एक साथ आगे बढ़ता है। एकजुट होकर, एमओपीआर और यूबीए जमीनी स्तर पर शासन के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं, जो भारत के युवाओं की वास्तविक क्षमता और समुदाय-संचालित विकास की सामूहिक शक्ति को दर्शाता है। यह साझेदारी केवल शासन को मजबूत करने के बारे में नहीं है; यह नागरिकों की एक ऐसी पीढ़ी को पोषित करने के बारे में है जो देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से शामिल हैं, जिससे ग्राम स्वराज का सपना साकार हो रहा है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/केपी



(Release ID: 2060960) Visitor Counter : 106


Read this release in: English