उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान जारी

Posted On: 30 SEP 2024 7:40PM by PIB Delhi

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अधिकारी 28.9.2024 को स्वच्छता की भागीदारी के तहत इंडिया गेट के पास चिल्ड्रन पार्क की सफाई के लिए एकत्र हुए। इस अभियान के दौरान उन्होंने प्लास्टिक के कचरे, सूखे पत्ते, टहनियों और अन्य कचरे को साफ़ किया। आयोजन के बाद जमा कचरे का निर्धारित कचरे के डिब्बों में निष्पादन किया गया।

 

 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से विभाग ने सफाईमित्रों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया, जिसमें उनकी नियमित जांच और रक्त परीक्षण किए गए। सफाई मित्रों को अपने स्वास्थ्य और समग्र कल्याण का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई। 

एसएचएस 2024 के तहत केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा 28.09.2024 को की गई गतिविधियों का विवरण

छात्रों को उनके दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए आंध्र विद्यालय हाई स्कूल नामपल्ली में आरओ हैदराबाद द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

 
 

आरओ गुवाहाटी ने छात्रों के लिए "अमीनगांव बंगाली प्राथमिक विद्यालय" में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में भी बताया गया।

कोच्चि क्षेत्र ने विभिन्न गोदामों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया, जहां उन्हें सूखे कचरे, गीले कचरे और ई-कचरे को अलग करने के बारे में में शिक्षित किया गया। सफाईवीरों को पीपीई किट भी वितरित किए गई।

मुंबई क्षेत्र के आरडब्ल्यूसी नासिक और सीडब्ल्यू कोल्हापुर ने सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया। उनके द्वारा प्रदान की गई बहुमूल्य सेवाओं के सम्मानित करने के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

आईसीडी, वरना ने स्वच्छता की भागीदारी अभियान के तहत गोवा में महालसा मंदिर और थ्री किंग्स चैपल में स्वच्छता अभियान चलाया।

सीडब्ल्यू, मिराज ने जिला परिषद स्कूल, खरसिंग में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया और स्वच्छता की भागीदारी के तहत इसी गांव में ही एक ग्राम सभा का भी आयोजन किया।

क्षेत्रीय कार्यालय पटना ने सीडब्ल्यू हजारीबाग के साथ-साथ बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल बस स्टॉप पर स्वच्छता प्रतिज्ञा और गहरी सफाई अभियान का आयोजन किया। अभियान के दौरान सफाई मित्रों को स्वच्छता किट भी वितरित किए गए। 

**********************

 

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस/डीके


(Release ID: 2060693) Visitor Counter : 34


Read this release in: English , Urdu