उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान आयोजित किया

Posted On: 26 SEP 2024 5:58PM by PIB Delhi

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग अपने अधीनस्थ/संबद्ध/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और देश भर में फैले उनके क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान के अंतर्गत उत्साह के साथ गतिविधियां आयोजित कर रहा है।

इन गतिविधियों के अंतर्गत 25.09.2024 को विभाग में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” विषय पर एक कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से हमारे पर्यावरण और ग्रह को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाए रखने का संदेश फैलाया।

वेयरहाउसिंग विकास एवं विनियामक प्राधिकरण ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर नई दिल्ली के हौज खास बाजार में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।

भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई) के सहयोग से हैम्पर ने आवासीय क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया, जिसके दौरान अवांछित झाड़ियों को हटाया गया तथा जैविक कचरे का उचित तरीके से निपटान किया गया।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर ने निकटवर्ती मंदिर में सफाई अभियान चलाया तथा कचरे के उचित निपटान के लिए डस्टबिन वितरित किए।

दिनांक 25.09.2024 को एसएचएस 2024 के अंतर्गत केन्द्रीय भंडारण निगम एवं इसके विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आयोजित गतिविधियाँ:

केन्‍द्रीय भंडारण निगम के कर्मचारियों ने दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों का दौरा किया और बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया तथा उनके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित कीं।

संपूर्ण स्वच्छता के तहत कोच्चि क्षेत्र के विभिन्न गोदामों द्वारा आम क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता की भागीदारी के तहत विभिन्न स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद द्वारा एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में जाकर हाथ धोने के साबुन और हाथ पौंछने के तौलिये वितरित किए तथा लोगों को स्वच्छता एवं सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया।

क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफाईमित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

गुवाहाटी क्षेत्र ने आंगनवाड़ी केन्द्र, जलेफा सबरूम में स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता किट वितरित की।

क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई के केन्द्रीय गोदाम चिकलताना और नशीद रोड द्वारा सिडको बस स्टॉप औरंगाबाद और नासिक रोड बस स्टॉप पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आयोजित गतिविधियाँ

खाद्य भंडारण डिपो, डाल्टनगंज, झारखंड में पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पचपन (55) पौधे लगाए गए

एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय बैंगलोर और सभी मंडल कार्यालयों ने स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छ भारत और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्कूल जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

भारतीय खाद्य निगम, संभागीय कार्यालय, वेल्लोर ने बच्चों में स्वच्छ भारत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

******

एमजी/आरपीएम/केसी/केपी/डीके



(Release ID: 2060056) Visitor Counter : 14


Read this release in: English