उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 जारी रखा

Posted On: 28 SEP 2024 6:43PM by PIB Delhi

चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के एक भाग के रूप में, भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के कर्मचारियों ने सफाई मित्रों की सहायता से सार्वजनिक शौचालय की सफाई अभियान चलाया।

आईजीएमआरआई हापुड़ ने अल्‍पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एसटीटीसी) के प्रशिक्षुओं के लिए ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 27 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर ने प्रायोगिक चीनी कारखाने की गहन सफाई अभियान का आयोजन किया।

27.09.2024 को एसएचएस 2024 के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम द्वारा की गई गतिविधियों का विवरण:

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मुख्यालय ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सफाई मित्रों (स्वच्छता कार्यकर्ताओं) के लिए एकल खिड़की शिविर की स्थापना की ताकि उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके और सामाजिक सुरक्षा तक उनकी पहुंच में सुधार हो सके।

एफसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शक्ति नगर डिपो और खाद्य आपूर्ति डिपो तिनसुकिया में वृक्षारोपण भी किया।

एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली और मंडल कार्यालय, शक्ति नगर ने छात्रों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सर्वोदय विद्यालय, शास्त्री नगर, नई दिल्ली में एक विद्यालय जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

एसएचएस 2024 पहल के रूप में, एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्व) कोलकाता, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई, क्षेत्रीय कार्यालय, ईटानगर और नागालैंड क्षेत्र ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड आदि जैसी विभिन्न सरकारी सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए सफाई मित्रों के लिए एकल खिड़की शिविरों का आयोजन किया।

एफसीआई, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई ने व्यापक स्वच्छता और सफाई के महत्व को समझाने के लिए, चेन्नई मॉडल स्कूल, नुंगमबक्कम, चेन्नई में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। छात्रों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

दिनांक 27.09.2024 को केन्द्रीय भंडारण निगम एवं इसके विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा एसएचएस 2024 के अन्तर्गत की गई गतिविधियों का विवरण:

क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने स्कोप मीनार परिसर में दर्शकों के बीच स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली की एक टीम ने राजकीय निगम विद्यालय, दिल्ली में सफाई और वृक्षारोपण अभियान चलाकर विद्यालय को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया।

केन्द्रीय भंडारण निगम, उदुमलपेट और विरुधुनगर ने एसएचएस 2024 के तहत कपड़े के बैग वितरित किए। डीपीई तिरुवोट्टियूर ने पास के पार्कों में सफाई अभियान चलाया।

क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल ने हमीदिया अस्पताल के सहयोग से सफाई मित्रों और संविदा कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी में कर्मचारियों ने अधिक उत्साह और प्रयासों के साथ स्वच्छता अभियान जारी रखा। क्षेत्र के सभी गोदामों में भी यही अभियान चलाया जा रहा है।

सेवासदन लाइफलाइन अस्पताल, मिराज के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई ने सफाई मित्रों और मजदूरों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

केन्‍द्रीय भंडार गृह, नांदेड़ ने नांदेड़ गांव में एक ग्राम सभा का आयोजन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक, केन्‍द्रीय भंडार गृह नांदेड़ ने ग्राम पंचायत के सदस्यों और ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया।

कोलकाता क्षेत्र में विभिन्न गोदामों द्वारा की गई विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों की झलकियां।

जयपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत केन्द्रीय भंडार गृहों, सीकर और बीकानेर ने निर्धारित ब्लैक स्पॉट पर सफाई अभियान चलाया। इससे न केवल इन शहरों का सौन्दर्यीकरण हुआ, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम था।

क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के फतुहा, रांची, जमशेदपुर, मोहनिया, समस्तीपुर गोदामों में ‘स्वच्छता की शपथ’, वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीपी/वीके


(Release ID: 2060035) Visitor Counter : 88


Read this release in: English , Urdu