कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार श्रृंखला 2024-25 का 23वां वेबिनार ‘नवाचार (सामान्य) - जिला’ विषय के अंतर्गत बेस्ट प्रैक्टिस के प्रसार और उसे आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया
रामनाथपुरम, तमिलनाडु द्वारा “प्लास्टिक चेक पोस्ट – मंडपम वन्यजीव रेंज” और मलकानगिरी, ओडिशा द्वारा “आजीविका को बढ़ावा देना: जीवन बदलना” की अभिनव पहल प्रस्तुत की गईं।
Posted On:
27 SEP 2024 8:45PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) को जिला कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल सम्मेलन/वेबिनार आयोजित करने का निर्देश दिया है, जिसमें लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के पूर्व पुरस्कार विजेताओं को अपने अनुभव प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाए, ताकि अच्छे काम करने के तौर तरीकों अधिक प्रसार और अनुकरण किया जा सके।
प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में, डीएआरपीजी ने अप्रैल, 2022 से 23 राष्ट्रीय सुशासन वेबिनार आयोजित किए हैं, यानी हर महीने एक वेबिनार, ताकि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कार विजेता नामांकनों के प्रसार और पुनरावृत्ति को प्रोत्साहित किया जा सके। प्रत्येक वेबिनार में संबंधित विभागों, राज्य सरकारों, जिला कलेक्टरों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 अधिकारी भाग लेते हैं।
ये वेबिनार न केवल पहल के संस्थागतकरण/स्थायित्व की वर्तमान स्थिति प्रस्तुत करते हैं, बल्कि इसके प्रतिकृति/विस्तार की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हैं।
23वां वेबिनार 27 सितंबर, 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें 'नवाचार (सामान्य) - जिला' विषय के तहत वर्ष 2022 के लिए पीएम पुरस्कार के लिए विशेषज्ञ समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट की गई दो पहलों को प्रस्तुत किया गया, जिनमें;
- प्लास्टिक चेक पोस्ट – मंडपम वन्यजीव रेंज, रामनाथपुरम, तमिलनाडु को श्री सिमरनजीत सिंह कहलों, जिला कलेक्टर, रामनाथपुरम, तमिलनाडु द्वारा प्रस्तुत किया गया; और
- आजीविका का संवर्धन: जीवन बदलना, मलकानगिरी, ओडिशा को श्री लिंगराज पांडा, उप सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किया गया।
वेबिनार की अध्यक्षता डीएआरपीजी के अपर सचिव श्री पुनीत यादव ने की और इसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। वेबिनार में भारत भर के 313 स्थानों से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक सुधार विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला कलेक्टरों, राज्य और जिला अधिकारियों, केंद्रीय और राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/वीएस....
(Release ID: 2059762)
Visitor Counter : 78