उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग का स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान जारी
Posted On:
27 SEP 2024 5:30PM by PIB Delhi
देशभर में जारी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान, भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, और उसके सार्वजनिक उपक्रमों/संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों ने निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया।
विभाग के कर्मचारियों ने कृषि भवन के पार्किंग स्थल और सामान्य क्षेत्र में "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। नाटक के दौरान अभिनेताओं ने खुले में शौच, कूड़ा-कचरा, कूड़े को अलग-अलग करना, शून्य अपशिष्ट और छोटी उम्र से ही बच्चों में अच्छी आदतें डालने के मुद्दे उठाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमें न केवल अपने घरों और परिवेश को साफ रखना चाहिए बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
"एक पेड़ माँ के नाम" के बैनर तले राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक ने वृक्षारोपण अभियान चलाया
भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान, हापुड ने मैरी रोज सिटी कॉन्वेंट जूनियर हाई स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ने प्लास्टिक हटाओ कार्यक्रम का आयोजन किया
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और उसके क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा संचालित गतिविधियाँ-
भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय कार्यालय ने अपने मायापुरी डिपो में "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत पौधरोपण अभियान का आयोजन किया। एफसीआई की सीएमडी श्रीमती वनिता रतन शर्मा ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मेगा कार्यक्रम में भाग लिया।
नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एफसीआई मुख्यालय के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया, जबकि क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छ वातावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए स्कोप मीनार भवन के पास स्थित सार्वजनिक व्यायाम क्षेत्र (व्यायामशाला) की सफाई की पहल की।
आंचलिक कार्यालय (पूर्व) कोलकाता ने स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण बनाने और दैनिक जीवन में स्वच्छता/हाइजिन के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए एलोरा अपार्टमेंट में अपने आवासीय क्वार्टरों में सफाई अभियान चलाया।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर (स्वच्छता ही सेवा) पहल के हिस्से के रूप में, क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण चेन्नई ने कार्यालय के सफाई मित्रों सहित सभी कर्मचारियों को शामिल करते हुए व्यापक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर एमजीएम हेल्थकेयर, चेन्नई के सहयोग से आयोजित किया गया और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला ने विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पास के पार्क की सफाई की।
क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अमूल गार्डन पार्क में सफाई अभियान चलाया
संभागीय कार्यालय, वेल्लोर ने डिपो परिसर के अंदर स्वच्छता (संपूर्ण स्वच्छता) अभियान का आयोजन किया
पहले बाद
संभागीय कार्यालय चेन्नई ने संपूर्ण स्वच्छता और स्वच्छता लक्षित एकाई के तहत पास के पार्क में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया और जनता के बीच स्वच्छ भारत का संदेश फैलाया है।
केंद्रीय भंडारण निगम और उसके विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा चलाई गई गतिविधियाँ
क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकारी प्रतिभा निगम विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया और सीडब्ल्यूसी काशीपुर में पौधरोपण अभियान भी चलाया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ ने स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
संपूर्ण स्वच्छता के तहत कोच्चि क्षेत्र में विभिन्न गोदामों ने कई स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों में स्वच्छता अभियान चलाया
स्वच्छ भारत मिशन 2024 के तहत सीडब्ल्यूसी के गोदाम प्रबंधकों ने नगुआर, बारां और देवली में चयनित ब्लैक स्पॉट पर सफलतापूर्वक सफाई अभियान चलाया
क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद और वेयरहाउस द्वारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता पहल की गई।
क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा ग्राम पंचायत के कृषकों के साथ संवाद किया गया। ग्राम पंचायत पुनर्भूग्रांट में सेंट्रल वेयरहाउस गोला द्वारा स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। किसानों के बीच हैंड वॉश और हैंड तौलिए वितरित किए गए और उन्हें स्वच्छता और साफ सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता ने कई स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित कीं
ये कार्यक्रम विभाग और उसके सार्वजनिक उपक्रमों/संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा स्वच्छ और हरित कल के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित करते हैं।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी/पीके/एसएस
(Release ID: 2059662)
Visitor Counter : 167