सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2024 शुरू करने के लिए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान  आयोजित करेगा

Posted On: 16 SEP 2024 9:03PM by PIB Delhi

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी कल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दुहाई इंटरचेंज पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा और श्री हर्ष मल्होत्रा ​​की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव श्री अनुराग जैन और मंत्रालय तथा एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान में 30,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री दुहाई इंटरचेंज के बाहरी इलाके में बांस के पेड़ों और घने वनस्पति वाले स्थानों का दौरा करेंगे।

इसकी लाइव स्ट्रीमिंग https://www.youtube.com/live/HHfJGXaheU0?si=Mn-Ik-BpjhMOEQzn पर उपलब्ध होगी।

पर्यावरणीय स्थिरता का संदेश फैलाते हुए, देश भर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय भी अपने-अपने स्थानों पर इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे।

**********

एमजी/एआर/डीवी


(Release ID: 2059297) Visitor Counter : 43


Read this release in: English , Urdu