उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्वच्छता ही सेवा 2024: उपभोक्ता कार्य विभाग के कार्यालयों में स्वच्छता पहल को

Posted On: 26 SEP 2024 6:28PM by PIB Delhi

भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपने विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से आज "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का संचालन किया।

नारा लेखन प्रतियोगिता: आज उपभोक्ता कार्य विभाग ने विभाग के कर्मचारियों के बीच स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभाग के 28 कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छता से संबंधित पाँच अलग-अलग विषयों पर नारे लिखे/चित्रित किए। प्रतिभागियों ने ये नारे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में लिखे/चित्रित किए। ये विषय थे-

  1. स्वच्छता और स्वास्थ्य के बीच संबंध पर प्रकाश डालना
  2. सामुदायिक स्वच्छता अभियान को प्रोत्साहित करना
  3. स्वच्छता में व्यक्तिगत जिम्मेदारी को बढ़ावा देना
  4. स्वच्छता के उचित तौर-तरीकों को प्रोत्साहित करना

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00125KI.pnghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002UP80.png

डीओसीए के कर्मचारी आज आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00356FT.png

डीओसीए में आयोजित प्रतियोगिता के कुछ रचनात्मक नारे

 

आरआरएसएल भुवनेश्वर में भी आज निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004VTYV.png

आरआरएसएल भुवनेश्वर के कर्मचारी एसएचएस निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए निबंध लिखते हुए।

 

आईआईएलएम रांची में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: स्वच्छता समिति द्वारा बीटीसी प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005AHOT.png

आईआईएलएम, रांची के बीटीसी प्रशिक्षु अधिकारी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए

 

स्वच्छता से जुड़े तौर-तरीकों पर कार्यशाला: बीआईएस देहरादून शाखा कार्यालय के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत छात्रों को स्वच्छता से जुड़े तौर-तरीकों के बारे में जागरूक किया। छात्रों को बताया गया कि बायोमेडिकल कचरे को लाल कूड़ेदान में तथा जैविक और गीले कचरे को हरे कूड़ेदान में डालना चाहिए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006V6I5.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007VIFW.png

बीआईएस देहरादून के कर्मचारी पास के स्कूल के छात्रों से बातचीत करते हुए।

 

स्थानीय लोगों के साथ शुद्ध पेयजल पर सत्र: आज एनटीएच, जयपुर की टीम ने पेयजल की शुद्धता तथा मौके पर पेयजल की जांच पर एक संवादात्मक सत्र के लिए पंचायत समिति गोविंदगढ़ का दौरा किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इटावा भोपजी को डस्टबिन तथा झाड़ू भी वितरित किये।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0082ZX0.png

एनटीएच, जयपुर के कर्मचारी स्थानीय लोगों को पेयजल की शुद्धता तथा मौके पर पेयजल की जांच के बारे में शिक्षित करते हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image009O1BA.png

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इटावा में डस्टबिन तथा झाड़ू वितरित किये जा रहे हैं

 

कचरा निपटान गड्ढे का निर्माण: आरआरएसएल, वाराणसी ने बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के लिए एक कचरा निपटान गड्ढे का निर्माण किया, ताकि स्वच्छ तथा सतत पर्यावरण को बढ़ावा मिले।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0101MH0.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0112YDR.png

आरआरएसएल, वाराणसी में कचरा निपटान गड्ढे की पहले तथा बाद की तस्वीरें

 

बीआईएस, एनआरएल, मोहाली में स्वच्छता गतिविधियां: बीआईएस, एनआरएल, मोहाली ने आज अपने स्टोर में सफाई अभियान चलाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0125S91.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image013OD4G.png

बीआईएस, एनआरएल, मोहाली में आज आयोजित स्वच्छता गतिविधियों की झलकियां।

 

आरआरएसएल, अहमदाबाद भवन के बाहर भी सफाई और कचरे के निपटान से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गयी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image014FV0W.png

आरआरएसएल, अहमदाबाद के कर्मचारी अपने कार्यालय के आस-पास के क्षेत्र की सफाई करते हुए।

 

आरआरएसएल फरीदाबाद में आज कर्मचारियों और कार्यालय के सफाई प्रभारी द्वारा सभी उपकरणों के साथ प्रयोगशाला की भी सफाई की गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image015KR03.png

आरआरएसएल, फरीदाबाद का एक कर्मचारी, उपकरणों की सफाई करते हुए।

 

सफाई और वृक्षारोपण: बीआईएस, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश ने पर्यावरण स्थायित्व और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण पहल का आयोजन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0169SP1.png

बीआईएस, विजयवाड़ा में कार्यालय के आस-पास की सफाई के बाद कचरे का निपटान

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image017BZIS.png

एक कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण

 

एमजी/आरपीएम/केसी/जेके


(Release ID: 2059236) Visitor Counter : 117


Read this release in: English , Urdu , Urdu