वस्त्र मंत्रालय
वस्त्र मंत्रालय ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ के तहत स्वच्छता अभियान चलाया
Posted On:
25 SEP 2024 6:20PM by PIB Delhi
वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और क्षेत्रीय कार्यालय ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान का प्रचार-प्रसार ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के तहत कर रहे हैं।
राष्ट्रीय वस्त्र निगम
राष्ट्रीय वस्त्र निगम के कर्मचारियों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ थीम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया और सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया।
भारतीय जूट निगम
स्वच्छता में जन भागीदारी के तहत भारतीय जूट निगम के कर्मचारियों ने विभागीय क्रय केंद्र स्थित गोदाम की सफाई की। स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने और हर किसी के जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए स्कूलों में स्वच्छता थीम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
भारतीय कपास निगम
स्वच्छता ही सेवा के तहत भारतीय कपास निगम के कार्यालयों में साइबर हाइजीन से संबंधित जागरूकता को लेकर अनेक क्रियाकलाप आयोजित किए गए।


बुनकर सेवा केंद्र और भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान
स्वच्छता ही सेवा अभियान (एसएचएस) के तहत विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों यानी बुनकर सेवा केंद्र (डब्ल्यूएससी) और भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएचटी) द्वारा कार्यालय और इसके आसपास के स्थान और क्षेत्रीय कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य रूपों के लिए ‘स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव’ आयोजित किए गए।
****
एमजी/एआर/एसकेएस/एसएस
(Release ID: 2058814)