उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार, स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान जारी रखे हुए है
Posted On:
25 SEP 2024 6:29PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने आज अपने कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम (प्लांट4मदर) अभियान मनाया। उपभोक्ता न्याय भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में माननीय न्यायमूर्ति ए.पी. साही, अध्यक्ष और माननीय न्यायमूर्ति आर.एस. मौर्य, सदस्य उपस्थित थे।
एनसीडीआरसी, नई दिल्ली के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ माननीय न्यायमूर्ति ए.पी. साही और माननीय न्यायमूर्ति आर.एस. मौर्य का एनसीडीआरसी भवन के सामने सामूहिक फोटो
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए माननीय श्री न्यायमूर्ति एपी साही एवं माननीय श्री न्यायमूर्ति आरएस मौर्य
कार्यालय परिसर में सफाई का उत्साह जारी: डीओसीए बीआईएस, कोलकाता शाखा कार्यालय-I और आरआरएसएल, बेंगलुरु और आरआरएसएल, फरीदाबाद के स्वायत्त और अधीनस्थ निकायों ने कार्यालय के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपने कार्यालय के कार्यक्षेत्र जैसे कि अलमारियाँ, फाइलें, मेज और कुर्सियों की सफाई की।
बीआईएस, कोलकाता और आरआरएसएल, बैंगलोर के कर्मचारी अपने कार्यालय कार्यस्थल की सफाई करते हुए
आरआरएसएल, नागपुर ने अंबाझारी झील, नागपुर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने झील और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई में भाग लिया
आरआरएसएल, नागपुर के कर्मचारी एसएचएस का बैनर थामे हुए हैं (ऊपर) आरआरएसएल, नागपुर के कर्मचारियों ने झील के पास के क्षेत्र की सफाई में भाग लिया (नीचे)
आरआरएसएल, भुवनेश्वर ने भी आज कार्यालय परिसर की सफाई की।
आज आरआरएसएल, भुवनेश्वर के कार्यालय उद्यान की सफाई की गई
प्रश्नोत्री, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिता : आरआरएसएल, अहमदाबाद ने स्कूली छात्रों के साथ स्वच्छता पर एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की। यह प्रतियोगिता छात्रों को स्वच्छता के महत्व और इससे संबंधित विभिन्न नीतियों के बारे में शिक्षित करने के लिए आयोजित की गई थी।
आरआरएसएल, अहमदाबाद द्वारा निकटवर्ती स्कूल में क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आरआरएसएल, वाराणसी ने पास के गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में चित्रकला और नारा लेखन का आयोजन किया। कर्मचारियों ने छात्रों के साथ स्वच्छता और सफाई गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की। अंत में, पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया।
आरआरएसएल, वाराणसी के निकटवर्ती गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में आज आयोजित चित्रकला एवं नारा प्रतियोगिता की झलकियां
एनटीएच, वाराणसी ने आज अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। कर्मचारियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं और हमारे दैनिक जीवन में इसके महत्व को दर्शाया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते एनटीएच, वाराणसी के कर्मचारी
***
एमजी/एनकेएस
(Release ID: 2058790)
Visitor Counter : 110