सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को पूरे उत्साह के साथ लागू कर रहा है; पहले सप्ताह में कई स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए
Posted On:
24 SEP 2024 8:17PM by PIB Delhi
भारत सरकार के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) ने 17 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान 2024 शुरू किया है और 2 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी) मनाया जाएगा।
विभाग ने अभियान के मूल में 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' के विषय को ध्यान में रखते हुए अपने संगठनों (स्वायत्त निकायों, निगमों, क्षेत्रीय कार्यालयों आदि) के माध्यम से स्वच्छता, फिटनेस और पर्यावरणीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है।
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 की शुरुआत से पहले, 12 सितंबर, 2024 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) के सचिव श्री अमित यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में स्वच्छता के महत्व पर बल दिया गया था और सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान-2024 के प्रति अवगत कराया गया था। इस अवसर पर श्री यादव ने विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी थी।
अधिकारियों को एसएचएस-2024 अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिकों और लाभार्थियों को स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान में भाग लेने के लिए इस विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता अनुदान (जीआईए) प्राप्त करने वाले संस्थानों/संगठनों/गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को पूरे समाज की भागीदारी के प्रोत्साहित करने के लिए भी निर्देशित किया गया था।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) के सचिव के नेतृत्व में, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) ने 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान/श्रमदान चलाने के लिए तीन स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) का चयन किया है। ये हैं - (i) महिला इमदाद समिति का परिसर, चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज, नई दिल्ली, (ii) बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय फाउंडेशन, नंबर 6 कृष्णा मेनन मार्ग, नई दिल्ली, और (iii) कोठी नंबर 8, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) के अपर सचिव श्री अमित कुमार घोष के नेतृत्व में, विभाग के अधिकारियों ने 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल के हिस्से के रूप में 20 सितंबर, 2024 को कुलेसरा, नोएडा में 100 से अधिक पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक भी स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान में शामिल हुए।
स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान के संबंध में, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) ने 21 सितंबर को कृष्णा मार्केट, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सामुदायिक केंद्र, लाजपत नगर, नई दिल्ली में एक निवारक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है। अभियान में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया है।
***
एमजी/एआर/एमकेएस
(Release ID: 2058460)
Visitor Counter : 338