रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और वैश्विक संस्थानों की प्राथमिकता उभर रहे बहु ध्रुवीय विश्व में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक है, यह बात सीआईएससी लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू ने इंडो-पैसिफिक चीफ्स ऑफ डिफेंस सम्मेलन में कही।

Posted On: 24 SEP 2024 8:31PM by PIB Delhi

लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ टू द चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीआईएससी) ने कहा कि नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और वैश्विक संस्थानों की प्राथमिकता उभरती बहु-ध्रुवीय और बहुपक्षीय दुनिया में शांति बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह बयान 18 से 20 सितंबर 2024 तक हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित ‘फ्यूचर इंडो-पैसिफिक: बिल्डिंग ए रेजिलिएंट एंड इंटरकनेक्टेड रीजन’ शीर्षक वाले इंडो-पैसिफिक चीफ्स ऑफ डिफेंस सम्मेलन में दिया।

अपने संबोधन में सीआईएससी ने कहा कि सभी हितधारक, विशेष रूप से विकासशील देश, इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि चाहते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में आवश्यक सुधार हो रहे हैं, और लचीली व गतिशील परिषदें समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए समाधान प्रस्तुत कर सकती हैं। इंडो-पैसिफिक का भविष्य, अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की सुरक्षा, क्षेत्रीय क्षमता निर्माण, और उभरती प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरे और अवसर, कुछ प्रमुख मुद्दों में शामिल थे जिन पर चर्चा की गई।

सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को एक सामान्य प्रयोजन प्रौद्योगिकी के रूप में उपयोग करने पर सहमति बनी, जिसका अन्य प्रौद्योगिकियों और कार्यों पर गुणक प्रभाव पड़ता है। एक मजबूत एआई मॉडल, जो निरंतर प्रशिक्षण में रहता है, नीतिगत स्पष्टता प्रदान कर सकता है और विशेष रूप से रणनीतिक हथियारों के उपयोग से संबंधित मामलों में संतुलन और नियंत्रण बनाए रख सकता है। एआई पर सख्त नियमों का थोपना एक प्रतिगामी कदम होगा क्योंकि इससे विकासशील देशों को इस महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी से वंचित किया जा सकता है।

इंडो-पैसिफिक चीफ्स ऑफ डिफेंस सम्मेलन में कुल 28 देशों और बहुपक्षीय संगठनों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सैन्य से सैन्य सहयोग को बढ़ाना था। यह वार्षिक कार्यक्रम एक ऐसा मंच है जहाँ सहमति बनाई जाती है और यह नियम-आधारित विश्व व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

***

एमजी/एआर/जीके



(Release ID: 2058440) Visitor Counter : 150


Read this release in: English , Urdu