कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने स्वच्छता ही सेवा-2024 के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया
Posted On:
24 SEP 2024 5:59PM by PIB Delhi
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारत सरकार द्वारा आयोजित की जा रही स्वच्छता ही सेवा-2024 में बहुत तत्परता से हिस्सा ले रहा है। सामुदायिक भावना, रचनात्मकता और स्वच्छता के प्रति समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न भागों में स्थित विभिन्न आईसीएआर संस्थानों में हाल ही में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
सेल्फी पॉइंट के माध्यम से कचरे को कला में रूपांतरित करने और सामुदायिक गौरव को बढ़ावा देने की रचनात्मक पहल की गई। अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं को बढ़ावा देने और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाले सजावटी भित्ति चित्र देखे गए।
***
एमजी/एआर/एके/एसएस
(Release ID: 2058343)
Visitor Counter : 136